profilePicture

सभ्य समाज में बच्चों का ड्रॉप आउट होना शर्मनाक

चाईबासा : बच्चों का नामांकन क्लास वन में कराना पड़ता है. यह सभी जानते हैं. लेकिन, अगर बच्चों को पकड़-पकड़कर दो, तीन पांच या अन्य कक्षाओं में नामांकन करना पड़ रहा है. इसका मतलब बच्चा एक दो या तीन साल से स्कूल से बाहर था. बच्चों का दो या तीन साल से स्कूल से बाहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2016 7:12 AM

चाईबासा : बच्चों का नामांकन क्लास वन में कराना पड़ता है. यह सभी जानते हैं. लेकिन, अगर बच्चों को पकड़-पकड़कर दो, तीन पांच या अन्य कक्षाओं में नामांकन करना पड़ रहा है. इसका मतलब बच्चा एक दो या तीन साल से स्कूल से बाहर था. बच्चों का दो या तीन साल से स्कूल से बाहर रहने का जिम्मेवार कौन है. बच्चे का नामांकन पहली कक्षा में हुआ और दूसरी कक्षा से बच्चे ने स्कूल आना छोड़ दिया. इसका मतलब शिक्षक ने उस बच्चे पर ध्यान नहीं दिया और बच्चा ड्रॉप आउट यानी स्कूल से बाहर हो गया.

सभ्य समाज में बच्चों का ड्रॉप आउट होना शर्मनाक बात है. उक्त बातें उपायुक्त अबुबक्कर सिद्दीख पी ने मंगलवार को मांगीलाल रूंगटा हाई स्कूल में आयोजित विद्यालय चलें, चलायें अभियान की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कही.
डीसी ने कहा कि अगर शुरू में ही स्कूल नहीं आने वाले बच्चे पर शिक्षक निगाह रखते तो आज इस अभियान की जरूरत ही नहीं पड़ती. डीसी ने कहा कि इस अभियान के तहत बच्चों के नामांकन कराने से ज्यादा महत्वपूर्ण बच्चों का स्कूल में ठहराव जरूरी है.
इससे पूर्व कस्तूरबा गांधी की छात्राओं ने स्वागत गान किया. दीप प्रज्ज्वलित कर अतिथियों ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. स्वागत भाषण डीएसइ पुष्पा कुजूर तथा मंच संचालन जॉन मुथु ने किया. मौके पर डीइओ ने अभियान को सफल बनाने की सभी शिक्षकों से अपील की.
कार्यक्रम को जिला परिषद अध्यक्ष लालमुनी पुरती, उपाध्यक्ष चांदमनी बालमुचू आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर एडीपीओ अनूप माइकल केरकेट्टा, प्रखंडों के बीइइओ आदि उपस्थित थे.
डीसी ने विद्यालय चलें, चलायें अभियान की समीक्षा की
गरीब छात्राओं का हो कस्तूरबा में नामांकन : दशरथ
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में गरीब छात्राओं का नामांकन करने की अपील शिक्षा विभाग से की. कहा कि जुगाड़-पैरबी से सुखी संपन्न घर की छात्राओं का नामांकन कस्तूरबा विद्यालय में हो जाता है और जरूरतमंद का नामांकन नहीं हो पाता.

Next Article

Exit mobile version