ट्रासपोर्ट कंपनी प्रमुख से रंगदारी मांगी, गिरफ्तार
आरोपी बड़बिल से गिरफ्तार पति-पत्नी को फोन पर जान से मारने की दी धमकी बड़बिल : जोड़ा स्थित ट्रांसपोर्ट कंपनी लिबर्टी मरीन सिंडिकेट प्राइवेट लिमिटेड के प्रमुख भास्कर घोष व पत्नी प्रियंका घोष को फोन पर गाली गलौज, जान से मारने की धमकी और 25 हजार रुपए रंगदारी मांगने के आरोपी सह कंपनी के पूर्व […]
आरोपी बड़बिल से गिरफ्तार
पति-पत्नी को फोन पर जान से मारने की दी धमकी
बड़बिल : जोड़ा स्थित ट्रांसपोर्ट कंपनी लिबर्टी मरीन सिंडिकेट प्राइवेट लिमिटेड के प्रमुख भास्कर घोष व पत्नी प्रियंका घोष को फोन पर गाली गलौज, जान से मारने की धमकी और 25 हजार रुपए रंगदारी मांगने के आरोपी सह कंपनी के पूर्व कर्मचारी सुतून कयेत उर्फ टूटून (34) को पुलिस ने मंगलवार को बड़बिल से गिरफ्तार किया. आरोपी जोड़ा के वेस्ट में रहता है. टूटून के खिलाफ कंपनी के अधिकारी शेख नगरुल इसलाम ने सोमवार को जोड़ा थाना में लिखित मामला दर्ज कराया था.
टूटून को हेरा-फेरी करने को लेकर दो वर्ष पहले कंपनी से निकाल दिया गया था. उस वक़्त टूटून को कंपनी नेउसकी सभी राशि का भुगतान कर दिया था. कुछ समय बाद टूटून नशे में लगातार कंपनी के दफ्तर में आ कर कर्मचारियों से गाली गलौज करता था. 24 अप्रैल की रात लगभग 12 बजे टूटून ने भास्कर घोष और उनकी पत्नी प्रियंका घोष को फ़ोन पर गाली दी. वहीं 25 हज़ार रुपए रंगदारी नहीं पर जान से मारने की धमकी दी थी.