साढ़े छह से दस बजे तक स्कूल में रहेंगे शिक्षक : डीएसई
चक्रधरपुर/बंदगांव : स्कूल चलें-चलायें अभियान के तहत चक्रधरपुर में बुधवार को शिक्षकों ने मोटरसाइकिल रैली निकाली. रैली को डीएसइ पुष्पा कुजूर, बीडीअो समीर रेनियर खलखो, सीअो नीतू कुमारी व क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी रामपति राम ने झंडा दिखा कर रवाना किया. पूरे नगर व प्रखंड क्षेत्र से सैकड़ों शिक्षक मोटरसाइकिल रैली में शामिल हुए. बीआरसी चक्रधरपुर […]
चक्रधरपुर/बंदगांव : स्कूल चलें-चलायें अभियान के तहत चक्रधरपुर में बुधवार को शिक्षकों ने मोटरसाइकिल रैली निकाली. रैली को डीएसइ पुष्पा कुजूर, बीडीअो समीर रेनियर खलखो, सीअो नीतू कुमारी व क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी रामपति राम ने झंडा दिखा कर रवाना किया. पूरे नगर व प्रखंड क्षेत्र से सैकड़ों शिक्षक मोटरसाइकिल रैली में शामिल हुए. बीआरसी चक्रधरपुर से निकली रैली एनएच-75, शहीद भगत सिंह चौक, थाना रोड, पुरानीबस्ती, जवाहर लाल नेहरू कॉलेज, जग्गू दीवान चौक, रानी तालाब, राजबाड़ी रोड, पवन चौक, असलम चौक, पोर्टरखोली, लोको कॉलोनी, चांदमारी, झुमका मुहल्ला, गुदड़ी बाजार, बाटा रोड, पुरानी रांची रोड से होते हुए पुन: बीआरसी पहुंची. बैनर-पोस्टरों के साथ रैली ने शहरी क्षेत्र का भ्रमण किया.
इधर बंदगांव के कराईकेला से परियोजना कर्मी व शक्षिकों ने बीपीओ अनिल उरांव के नेतृत्व मोटरसाइकिल रैली निकाली. रैली प्रखंड के सभी विद्यालयों एवं विद्यालय के पोषक क्षेत्रों में गयी. रैली में पुष्पा शांडिल, सीआरपी लोखनाथ षाड़ंगी, संजीव मंडल, करम सिंह, सत्यनारायण प्रधान समेत अन्य शक्षिक व परियोजना कर्मी शामिल थे.क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी राम पति राम ने बताया कि जिला में शतप्रतिशत नामांकन हो चुका है. अब बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्कूलों में ठहराव के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. यह रैली जागरूकता कार्यक्रम के तहत थी.