चिड़िया सेल अस्पताल में भी लू पीड़ितों का लग रहा तांता
ट्रेन में एक यात्री की मौत, लू की आशंका चक्रधरपुर : दुर्ग-राजेंद्रनगर दक्षिण बिहार एक्सप्रेस ट्रेन में रायपुर से न्यूबोगई गांव जा रहे असम के बरबादा जिले के बरपेटा निवासी नूर हसन की गोइलकेरा के समीप ट्रेन में मौत हो गयी. ट्रेन के चक्रधरपुर पहुंचने पर उसे सामान्य कोच से उतारा गया, जहां चिकित्सक डॉ […]
ट्रेन में एक यात्री की मौत, लू की आशंका
चक्रधरपुर : दुर्ग-राजेंद्रनगर दक्षिण बिहार एक्सप्रेस ट्रेन में रायपुर से न्यूबोगई गांव जा रहे असम के बरबादा जिले के बरपेटा निवासी नूर हसन की गोइलकेरा के समीप ट्रेन में मौत हो गयी. ट्रेन के चक्रधरपुर पहुंचने पर उसे सामान्य कोच से उतारा गया, जहां चिकित्सक डॉ एस सोरेन ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना बुधवार रात करीब 6.40 बजे की है. यह ट्रेन गोइलकेरा से सोनुवा आ रही थी. इस दौरान ट्रेन के सामान्य कोच में सफर कर रहे नूर हसन की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. इसकी सूचना ट्रेन के गार्ड ने गोइलकेरा स्टेशन को दी, लेकिन ट्रेन गोइलकेरा से सोनुवा की तरफ निकल चुकी थी. फिर रेल कर्मचारियों ने चक्रधरपुर को सूचना दी.
ट्रेन के चक्रधरपुर पहुंचते ही यात्री को प्लेटफॉर्म पर उतारा गया. साथ ही रेल चिकित्सकों को सूचना दी गयी. चिकित्सक डॉ सोरेन यात्री की मौत के कारणों को नहीं बता सके, लेकिन यात्रियों के मुताबिक राउरकेला से ही यात्री की तबीयत खरीब थी, लू लगने जैसे लक्षण थे. गोइलकेरा ट्रेन के पहुंचते ही अचानक यात्री की तबीयक खराब हो गयी.