स्कूल में तोड़फोड़, टेबुल व बेंचों में लगायी आग
आरएनएस बालिका उवि में उत्पात. अज्ञात पर प्राथमिकी स्कूल के शौचालय तोड़कर उसमें पत्थर डाल दिये गये थे. विधायक व स्कूल की प्राचार्या ने असामाजिक तत्वों को पकड़ कर तत्काल कार्रवाई की मांग की है. चक्रधरपुर : शहरी क्षेत्र के वार्ड-5 स्थित राजा नरपत सिंह बालिका विद्यालय में रविवार की शाम कुछ अज्ञात लोगों ने […]
आरएनएस बालिका उवि में उत्पात. अज्ञात पर प्राथमिकी
स्कूल के शौचालय तोड़कर उसमें पत्थर डाल दिये गये थे. विधायक व स्कूल की प्राचार्या ने असामाजिक तत्वों को पकड़ कर तत्काल कार्रवाई की मांग की है.
चक्रधरपुर : शहरी क्षेत्र के वार्ड-5 स्थित राजा नरपत सिंह बालिका विद्यालय में रविवार की शाम कुछ अज्ञात लोगों ने जमकर उत्पात मचाया. स्कूल का ताला तोड़ कर खिड़की, वेंटिलेटर एवं टेबुल-बेंचों की तोड़-फोड़ करते हुए इसमें आग लगा दी गयी. दूसरे दिन सोमवार की सुबह स्कूल से धुआं निकलता देख आसपास के लोगों ने इसकी सूचना आदेशपाल अरविंद को दी. इसके बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. इस संबंध में चक्रधरपुर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
स्कूल की स्थिति देख दंग रह गये लोग
घटना की सूचना पर पहुंची स्कूल की प्राचार्या शिखा खवास, विधायक शशिभूषण सामड समेत अन्य लोगों ने जब स्कूल का जायजा लिया, तो स्थिति देख कर दंग रह गये. स्कूल के बरामदा में जगह-जगह शौच कर दिया गया था. खिड़की, वेंटिलेटर, दरवाजों को तोड़ कर दीवारों और ब्लैकबोर्ड पर अभद्र बातें लिखी गयीं थीं. शौचालय में भी तोड़-फोड़ कर पत्थर डाल दिये गये थे. मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने घटना की कड़ी निंदा की.
साथ ही दोषियों की जल्द गिरफ्तारी कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. मौके पर नगर पर्षद उपाध्यक्ष आनंद कसेरा, वार्ड पार्षद दिनेश जेना, सदानंद होता, मो अशरफ, अरुण साव, राजन बर्मा, प्रेम चंद्र पाल, रानी स्कूल की प्राधानाध्यापिका एडलिन, शिक्षिका आरती प्रधान, विजय शंकर राम, सैयद मो नजीब अशरफ, गोपी चाकी, कालिया जामुदा, संदीप केरकेट्टा, विजय मुंडा, तुराम सामड आदि मौजूद थे.