आठ विद्यार्थियों की उत्तरपुस्तिका की विशेष जांच में मिली जानकारी
केयू: सही उत्तर पर भी नहीं मिले अंक, विद्यार्थी फेल चाईबासा : कोल्हान विवि के स्नातक पार्ट वन में पूछे गये प्रश्न का सही उत्तर लिखने के बावजूद कई विद्यार्थियों को परीक्षक ने अंक नहीं दिये. इस कारण विद्यार्थी फेल हो गये. इसकी जानकारी उक्त विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिका की जांच में हुई. कोल्हान विश्वविद्यालय […]
केयू: सही उत्तर पर भी नहीं मिले अंक, विद्यार्थी फेल
चाईबासा : कोल्हान विवि के स्नातक पार्ट वन में पूछे गये प्रश्न का सही उत्तर लिखने के बावजूद कई विद्यार्थियों को परीक्षक ने अंक नहीं दिये. इस कारण विद्यार्थी फेल हो गये. इसकी जानकारी उक्त विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिका की जांच में हुई. कोल्हान विश्वविद्यालय में सोमवार को स्नातक पार्ट वन के अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों की उत्तरपुस्तिका की विशेष जांच कुलपति डॉ आरपीपी सिंह की अध्यक्षता में हुई.
इसमें घाटशिला कॉलेज और करीम सिटी कॉलेज जमशेदपुर के आठ विद्यार्थियों की गणित व केमेस्ट्री में अंक बढ़ गये. बताया गया कि पूछे गये प्रश्न का सही जवाब लिखने के बावजूद इन आठ विद्यार्थियों को अंक नहीं दिये गये थे. इस कारण विद्यार्थी फेल हो गये थे. इसे लेकर विद्यार्थियों ने उत्तर पुस्तिका की दोबारा जांच का आवेदन किया था.
इसके अलावा अन्य कॉलेजों के कई विद्यार्थियों की उत्तरपुस्तिका की जांच जारी है. विद्यार्थियों ने आरटीआइ के माध्यम से उत्तरपुस्तिका हासिल की थी. इसके बाद विद्यार्थियों ने उत्तर पुस्तिका की पुन: एक बार जांच करने की मांग विवि प्रशासन से की थी. उत्तरपुस्तिका की जांच के दौरान मुख्य रूप से सीवीसी डॉ एम खान समेत विद्यार्थी उपस्थित थे. इन विद्यार्थियों का अंक बढ़ा: जुनैद हबीब, सिवगत, संदीप, रामदास कुमार, बिट्टू, सोमनाथ, शिवनाथ