ड्यूटी छोड़ दे रहे धरना
मनोहरपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल अंर्तगत बंडामुंडा रेलवे कॉलोनियों में विगत एक माह से चल रही पानी की समस्या समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है. इसके कारण रेलकर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विगत 15 दिन पूर्व साउथ इस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस के विरोध के बाद भी पानी की समस्या दूर नहीं हो सकी है. उस समय रेल प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि एक सप्ताह के भीतर डीप बोरिंग व हैंड पंप लगाया जायेगा. रेलवे की ओर से 13 डीप बोरिंग व 21 हैंडपंप लगाये भी गये. 13 डीप बोरिंग में महज 3 डोप बोरिंग में मोटर लगाया गया,
जबकि दस बोरिंग को ऐसे ही छोड़ दिया गया. पानी की समस्या के समाधान के लिए सोमवार को पुन: साउथ इस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बंडामुंडा आइओडब्लू कार्यालय के समीप धरना-प्रदर्शन किया. दो घंटे तक धरना प्रदर्शन करने के बाद आईओडब्लू की ओर से आश्वासन मिला कि अगले तीन दिनों के भीतर सभी डीप बोरिंग में पानी के लिए मोटर लगा दिया जायेगा. मौके पर आइओडब्लू एस दास के अलावे रेलकर्मियों में पी वेंकेट,राव, एस रामू, पीएन राव, एल बोबोंगा, आइवी राव, एमके पांडे, एमके सिन्हा, आरटीटी राव, विनोद तिवारी आदि रेलकर्मी मौजूद थे.
