गेस्ट शिक्षक भी बॉयोमीट्रिक्स से बनायेंगे हाजिरी
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के पीजी विभाग के गेस्ट शिक्षक व शिक्षिकाओं को बॉयोमीट्रिक्स सिस्टम से हाजिरी बनानी होगी. विवि ने सभी एचओडी को निर्देश दिया है कि बुधवार तक सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी, गेस्ट शिक्षक व शिक्षिकाएं अाधार कार्ड की फोटो कॉपी विभाग के माध्यम से विवि प्रशासन को जमा करें. सभी कर्मी […]
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के पीजी विभाग के गेस्ट शिक्षक व शिक्षिकाओं को बॉयोमीट्रिक्स सिस्टम से हाजिरी बनानी होगी. विवि ने सभी एचओडी को निर्देश दिया है कि बुधवार तक सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी, गेस्ट शिक्षक व शिक्षिकाएं अाधार कार्ड की फोटो कॉपी विभाग के माध्यम से विवि प्रशासन को जमा करें. सभी कर्मी का आधार नंबर बॉयोमीट्रिक्स सिस्टम से जोड़ा जायेगा.
इसके बाद उक्त सिस्टम के तहत हाजिरी बनायी जायेगी. यदि कर्मचारी बॉयोमीट्रिक्स सिस्टम से उपस्थिति नहीं बनाते हैं, तो कर्मचारी का मासिक वेतन नहीं होगा. यह नियम मई से लागू कर दिया गया है. राजभवन के सख्त निर्देश के बाद विवि प्रशासन ने उक्त निर्णय लिया है. हालांकि इसे पूर्व में सख्ती से पालन करने का निर्देश प्रशासन ने दिया था, लेकिन कुछ शिक्षकों के विरोध के बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया था.