राइस मिल मजदूर का पांव टूटा
चाईबासा : सरायकेला-खरसावां जिले के चलियामा स्थित राइस मिल में मंगलवार की दोपहर हुई दुर्घटना में एक मजदूर का पांव टूट गया. गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए चाईबासा सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. सूचना के मुताबिक अखिलेश राम (35) चलियामा राइस मिल में मजदूर के रूप में कार्यरत था. रोजाना की […]
चाईबासा : सरायकेला-खरसावां जिले के चलियामा स्थित राइस मिल में मंगलवार की दोपहर हुई दुर्घटना में एक मजदूर का पांव टूट गया. गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए चाईबासा सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. सूचना के मुताबिक अखिलेश राम (35) चलियामा राइस मिल में मजदूर के रूप में कार्यरत था. रोजाना की तहत मंगलवार को भी वह चावल की बोरी उठाने का कार्य कर रहा था. इस दौरान बोरी उसके दाहिने पैर पर गिर गयी, जिससे उसका पैर टूट गया.