22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौसम होगा कूल, तो खुलेंगे स्कूल

चक्रधरपुर : उमवि अंचल कॉलोनी में प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षकों की मासिक गोष्ठी बुधवार को हुई. जिसकी अध्यक्षता बीइइओ तेजिंदर कौर ने किया. शिक्षकों द्वारा स्कूल का संचालन व ग्रीष्मावकाश के संदर्भ में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यदि बारिश होती है तो स्कूल खुल जायेंगे और पूर्व निर्धारित तिथि से ही ग्रीष्मावकाश […]

चक्रधरपुर : उमवि अंचल कॉलोनी में प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षकों की मासिक गोष्ठी बुधवार को हुई. जिसकी अध्यक्षता बीइइओ तेजिंदर कौर ने किया. शिक्षकों द्वारा स्कूल का संचालन व ग्रीष्मावकाश के संदर्भ में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यदि बारिश होती है तो स्कूल खुल जायेंगे और पूर्व निर्धारित तिथि से ही ग्रीष्मावकाश हो सकता है. यदि बारिश नहीं होती है तो ग्रीष्मावकाश दे दिया जायेगा. अगले एक दो दिन में इस संदर्भ में डीएसई द्वारा आदेश जारी किया जायेगा.

उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों में उपस्कर नहीं है, दो दिन में रिपोर्ट दें, अन्यथा बेंच डेस्क नहीं मिलेंगे. स्कूल में टाल फ्री नंबर अवश्य लिखवायें. शिक्षकों को एमडीएम के एसएमएस का प्रशिक्षण देने के बाद स्कूल खुलते ही एसएमएस करने को कहा गया. हर स्कूल में बिजली कनेक्शन लगाने के लिए बिजली विभाग में राशि जमा कर रसीद की छाया प्रति जमा करने को कहा गया. उपायुक्त का निर्देश पढ़ कर बताया गया कि हर स्कूल में गरमी से निपटने की तैयारी होनी चाहिए.

हर स्कूल में शुद्ध पेयजल, चालू चापाकल, गरमी की बीमारियों से बचने की दवा, ओआरएस, ताजा सब्जी, फल व अंडा की व्यवस्था होनी चाहिए. धूप में बच्चों को बाहर नहीं निकालने को कहा गया. नामांकन अभियान के दौरान नामांकित होने वाले बच्चों की सूची व आपदा प्रबंधन का प्रतिवेदन दो दिन में जमा करने को कहा गया. उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से वार्षिक शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया गया है. जिसके अनुरूप ही सभी कार्यक्रम संचालित किये जायेंगे. विशेष प्रशिक्षण, पोशाक व विकास मद की राशि का उपयोगिता दो दिनों में देने को कहा गया. नहीं देने पर वेतन स्थगन कर दिये जाने की बात कही गयी. गोष्ठी में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अजय कुमार, राजेश खलखा, रिसोर्स शिक्षक अनिल प्रजापति,अश्विनी प्रमाणिक आदि उपस्थित थे.

अनुपस्थिति विवरणी जमा करें शिक्षक :गोष्ठी में मैसेंजर जावेद आलम ने कहा कि 7 व 8 मई को मई माह की अनुपस्थिति विवरणी जमा करना है. अनुपस्थिति विवरणी का फार्मेट बदल दिया गया है. नये फार्मेट में ही अनुपस्थिति विवरणी जमा लिया जायेगा. यदि स्कूल खुल जाते हैं तो अंतिम कार्य दिवस में अनुपस्थिति विवरणी जमा ली जायेगी. जिन शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा ई-पेमेंट के लिए झारनेट डाटा अपडेट नहीं कराया गया है, वे विहित प्रपत्र में भर कर दें. मई माह की अनुपस्थिति विवरणी के साथ पदस्थापना विवरणी व इनकम टैक्स कटौती राशि का विवरण भी देना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में ई-पेमेंट होने जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें