चक्रधरपुर : अनुमंडल अस्पताल में बुधवार को एएनएम की समीक्षा बैठक अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सीबी चौधरी की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में डॉ श्री चौधरी ने कहा कि प्रत्येक माह के 9 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना दिवस मनाया जायेगा, जो एएनएम काम नहीं करते हैं उनका वेतन रोका जायेगा.
Advertisement
अनुमंडल अस्पताल. एएनएम की समीक्षा बैठक में चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा
चक्रधरपुर : अनुमंडल अस्पताल में बुधवार को एएनएम की समीक्षा बैठक अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सीबी चौधरी की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में डॉ श्री चौधरी ने कहा कि प्रत्येक माह के 9 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना दिवस मनाया जायेगा, जो एएनएम काम नहीं करते हैं उनका वेतन रोका जायेगा. […]
उन्होंने कहा कि जमा रिपोर्ट के अनुसार सही ढंग से काम नहीं करने वाले सात एएनएम उपस्वास्थ्य केंद्र विंदासरजम रीता कोया, चैनपुर के ममता कुमारी, देवगांव के प्रतीमा मंडल, केरा के गीता मुखी, कामिगाड़ा के रेखा कुमारी, पुसालोटा के प्रतिमा सिंहा, सिलफोड़ी के गौरी दास का वेतन रोका गया है.
इसके अलावे शिशु मृत्यु दर को रोकने, संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने, पूर्व टीकाकरण को बढ़ावा देने आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी. मौके पर मलेरिया निगरानी निरीक्षक रमाधर साव, एलएचवी टी पदमावती समेत काफी संख्या में एएनएम मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement