गरम मांड़ से झुलसी छोटी बच्ची
गंभीर हालत में सदर अस्पताल में चल रहा इलाज चाईबासा : रसोई घर में भात से मांड़ निकालने के दौरान बरतन छूने से साढ़े तीन साल की बच्ची झुलस गयी. उसे गंभीर हालत में चाईबासा सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना झींकपानी प्रखंड की नयागांव पंचायत के नयगांव की है. बताया जाता है […]
गंभीर हालत में सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
चाईबासा : रसोई घर में भात से मांड़ निकालने के दौरान बरतन छूने से साढ़े तीन साल की बच्ची झुलस गयी. उसे गंभीर हालत में चाईबासा सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
घटना झींकपानी प्रखंड की नयागांव पंचायत के नयगांव की है. बताया जाता है कि तुराम बालमुचु की बच्ची मंगलवार की शाम खेलते हुए अपने मां के पास पहुंच गयी. उस दौरान उसकी मां चावल से मांड़ निकाल रही थी. बरतन छुने के कारण बच्ची नामसी बालमुचु झुलस गयी. गरम मांड़ से बच्ची के शरीर का काफी हिस्सा झुलस गया. बुधवार की सुबह बच्ची को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.