हार्डकोर माओवादी जेम्स ने किया आत्मसमर्पण
किरीबुरु : हार्डकोर माओवादी जेम्स पूर्ति उर्फ संजय (21) ने गुरुवार को राउरकेला पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. वह झारखंड के खूंटी जिले के अड़की थाना अंतर्गत जोरबेडा(साइको) गांव निवासी प्रभु दयाल पूर्ति का पुत्र है.
किरीबुरु : हार्डकोर माओवादी जेम्स पूर्ति उर्फ संजय (21) ने गुरुवार को राउरकेला पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. वह झारखंड के खूंटी जिले के अड़की थाना अंतर्गत जोरबेडा(साइको) गांव निवासी प्रभु दयाल पूर्ति का पुत्र है.