14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवाभाव में मिसाल है चक्रधरपुर शहर : जोबा

रेडक्रॉस दिवस. समाजसेवा से जुड़े लोग व संस्थाएं सम्मानित रेडक्रॉस सोसायटी चक्रधरपुर जिला उपशाखा द्वारा कोल्हान की 66 संस्थाओं, रक्तदाताओं व समाजसेवियों को सम्मानित किया गया. चक्रधरपुर : चक्रधरपुर शहर भले ही छोटा है, लेकिन मानव सेवा के क्षेत्र में यहां के लोगों का दिल काफी बड़ा है. उक्त बातें विधायक जोबा माझी ने कही. […]

रेडक्रॉस दिवस. समाजसेवा से जुड़े लोग व संस्थाएं सम्मानित

रेडक्रॉस सोसायटी चक्रधरपुर जिला उपशाखा द्वारा कोल्हान की 66 संस्थाओं, रक्तदाताओं व समाजसेवियों को सम्मानित किया गया.
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर शहर भले ही छोटा है, लेकिन मानव सेवा के क्षेत्र में यहां के लोगों का दिल काफी बड़ा है. उक्त बातें विधायक जोबा माझी ने कही. वे रविवार को भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी चक्रधरपुर द्वारा आयोजित विश्व रेडक्रॉस दिवस समारोह को संबोधित कर रहीं थीं. उन्होंने कहा कि मानव सेवा की भावना अपने आप आती है, इसे जबरन नहीं कराया जा सकता. निकट भविष्य में ही मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस की स्थापना ही सेवा के उद्देश्य से हुई है.
इस अवसर पर सचिव कृष्ण मोहन प्रसाद ने रेडक्रॉस सोसायटी चक्रधरपुर के कार्यों का उल्लेख किया. नप उपाध्यक्ष आनंद कसेरा, पार्षद जेनीफर जबीं, उपेंद्र रजक, सोमनाथ रजक, अंजु देवी, राशिद अहमद अंसारी, विनय बर्मन, शंभु साव, राजा प्रसाद, नीकू सिंह, प्राचार्य प्रो नागेश्वर प्रधान, प्रो एके त्रिपाठी, प्रो कणाद त्रिपाठी, बिनोद भगेरिया, प्रवीर प्रमाणिक, बलराज हिंदवार, डॉ आरसी पाठक, गौरी शंकर महतो, तजम्मुल हुसैन जानी, हाजी अरशद अहमद खान, एसके सिंह, जेपी मिश्रा, एस मुखर्जी, बाटू दा, सज्जन भगेरिया, दीपक सिंह, गुलशन चुग, उत्तम साव, दशरथ प्रधान, मुनि लाल रवि, डिक्की राव, मनीष शर्मा, शिबानी बोस, सुचित्रा रवानी, रिजवाना परवीन, अनुपमा सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.
रक्तदान का रिकॉर्ड बनायें शहर के लोग : एसडीअो
रक्तदान की सेवाभावना काे जिंदा रखना है : साह
नगर पर्षद अध्यक्ष कृष्णदेव साह ने कहा कि रक्तदान के क्षेत्र में चक्रधरपुर पूरे झारखंड में एक मिसाल बन गया है. रेड क्रॉस ने एक ही दिन में 522 यूनिट रक्त संग्रह का उदाहरण पेश किया है. गत वर्ष चक्रधरपुर में 1702 यूनिट रक्त संग्रह होना भी बड़ी बात है. इस सेवा भावना को हमें जिंदा रखना है.
शीघ्र लगेगा मेगा रक्तदान शिविर :एसडीअो
अपने संबोधन में एसडीअो नंद किशोर गुप्ता ने कहा कि चक्रधरपुर अनुमंडल में कुपोषण की शिकायतें काफी मिलती हैं. इसे दूर करने के लिए हमें काम करना है. अनुमंडल के लोग मानव सेवा के क्षेत्र में बेहतर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि चक्रधरपुर में दूसरा मेगा रक्तदान शिविर जल्द लगाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें