पत्थर मार किया बेहोश, ब्लेड से गला काटा

खुलासा. प्रेमी सामू तियू उर्फ सिपाही ही निकला संगीता का हत्यारा, गिरफ्तार दो बच्चों का पिता है हत्यारा मिस कॉल से दोनों में हुई थी दोस्ती पूछताछ में सिपाही ने स्वीकारी हत्या करने की बात चाईबासा : संगीता एक्का उर्फ नर्स हत्याकांड का पुलिस ने आठ दिनों के भीतर खुलास कर लिया. पुलिस का दावा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2016 7:05 AM

खुलासा. प्रेमी सामू तियू उर्फ सिपाही ही निकला संगीता का हत्यारा, गिरफ्तार

दो बच्चों का पिता है हत्यारा
मिस कॉल से दोनों में हुई थी दोस्ती
पूछताछ में सिपाही ने स्वीकारी हत्या करने की बात
चाईबासा : संगीता एक्का उर्फ नर्स हत्याकांड का पुलिस ने आठ दिनों के भीतर खुलास कर लिया. पुलिस का दावा है कि संगीता का प्रेमी सामू तियू उर्फ सिपाही ही उसका कातिल है. पहले तो उसने संगीता को प्रेम जाल में फंसा कर शारीरिक संबंध बनाया. जब उसने शादी के लिए दबाव देना शुरू किया तो उसकी हत्या कर दी. गुमला जिले के रायडीह प्रखंड अंतर्गत मांझा टोला निवासी संगीता एक्का का शव 2 मई को पंड्राशाली पुलिस चौकी के तेलेइढीपा स्थित एक खेत में पड़ा मिला था.
उसकी गला काट कर हत्या की गयी थी. सात दिनों बाद रविवार को लाश की पहचान हुई. घरवालों की जानकारी के आधार पर जांच आगे बढ़ी, तो शक की सुई संगीता के प्रेमी सामू पर घूमने लगी. कॉल डिटेल निकाल कर पुलिस ने जांच शुरू की, तो मामला परत दर परत खुलता गया. पंड्राशाली ओपी प्रभारी नितिन कुमार सिंह ने सोमवार की सुबह बासा गम्हरिया में दबिश देकर सिपाही को हिरासत में ले लिया. कड़ाई से पूछताछ की गयी, तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली.
मिस कॉल से बढ़ी थी नजदीकी
सामू के मुताबिक एक मिस कॉल के जरिये दोनों में दोस्ती हुई थी. उस दौरान संगीता जमशेदपुर में नर्स का काम करती थी. दोस्ती प्रेम में तब्दील हो गयी. दोनों में कई दफा शारीरिक संबंध भी बना. यहां तक की वह संगीता के गांव गुमला में भी जाकर एक सप्ताह रहकर आया. लेकिन वह शादीशुदा व दो बच्चों का पिता होने के कारण संगीता से शादी नहीं कर सकता था. केवल इतना ही नहीं दोनों का धर्म भी अलग था.
बगैर बताये सिपाही के घर आ रही थी संगीता
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि संगीता शादी के लिए उस पर दवाब बना रही थी, लेकिन वह काफी समय से टालमटोल कर रहा था. संगीता बगैर बताये एक मई को चाईबासा आ गयी. अचानक दोपाई गांव के पास उसकी मुलाकात संगीता से हो गयी. संगीता ने उसे बताया कि वह उसके ही घर जा रही है. संगीता ने उससे कहा कि अब वह यहीं रहेगी, इसलिए वह उससे शादी कर ले. काफी समझाने के बाद भी संगीता नहीं मानी. इसके कारण बाध्य होकर सिपाही को बताना पड़ा कि वह शादीशुदा व दो बच्चों का पिता है, लेकिन इसके बावजूद वह उसके घर जाकर रहना चाहती थी.
पत्थर मारकर बेहोश कर ब्लेड से काट डाला गला
घर नहीं ले जाने पर संगीता उसे तथा उसकी पत्नी व बच्चे को बरबाद करने की धमकी देने लगी. इसके कारण दोनों में नोंकझोक भी हुआ. गुस्से में आकर सिपाही ने पत्थर उठाकर संगीता पर हमला कर दिया था. पत्थर की चोट चेहरा पर पड़ने के कारण वह बेहोश होकर गिर पड़ी. मौका देख कर उसने संगीता को रास्ते से हटाना ही सही समझा. इसके बाद उसने पास में रखे ब्लेड से संगीता का गाल काट डाला. इसके बाद संगीता के पर्स को लेकर पूर्णिया तालाब में फेंक दिया.

Next Article

Exit mobile version