30 जून तक प्रति गांव करें 20-20 डोभा का निर्माण:बीडीओ
चक्रधरपुर : मंगलवार को प्रखंड सभागार चक्रधरपुर में बीडीओ समीर रेनियर खलखो की अध्यक्षता में मनरेगा कर्मियों की बैठक हुयी. बैठक में बीडीओ ने 30 जून तक प्रत्येक गांव में 20-20 डोभा का निर्माण करने का निर्देश दिया. जो सरकारी बंजर बंजर पड़ा है, उसे खेल मैदान बनाने या जल संचय की व्यवस्था होगी. उन्होंने […]
चक्रधरपुर : मंगलवार को प्रखंड सभागार चक्रधरपुर में बीडीओ समीर रेनियर खलखो की अध्यक्षता में मनरेगा कर्मियों की बैठक हुयी. बैठक में बीडीओ ने 30 जून तक प्रत्येक गांव में 20-20 डोभा का निर्माण करने का निर्देश दिया. जो सरकारी बंजर बंजर पड़ा है, उसे खेल मैदान बनाने या जल संचय की व्यवस्था होगी. उन्होंने कहा कि महिला मेट का चयन करें.
यह चयन ग्रामसभा से करना है. बीडीओ ने जॉब कार्ड धारियों को खाता पोस्टऑफिस से अविलंब हटाकर राष्ट्रीयकृत बैंकों में खुलवाने का निर्देश दिया. आपदा प्रबंधन के लिए प्रत्येक पंचायत में एक जागरुक व्यक्ति का चयन करें. ताकि आपदा प्रबंधन से निपटने में ग्रामीणों को सहयोग मिल सके. बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मालती बोयपाई, कनीय अभियंता महेश महतो मनरेगा कर्मी मौजूद थे.