हत्याकांड की जांच के लिए चक्रधरपुर पहुंची फॉरेंसिक टीम

चक्रधरपुर : रांची फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री (एफएसएल) व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम मंगलवार को ठेकेदार हत्याकांड की जांच करने चक्रधरपुर पहुंची. एफएलएल के प्रभारी मोहन पांडेय के नेतृत्व में टीम ने स्टेशन के समीप घटनास्थल में पड़े खून के नमूने को संग्रह किया. टीम के सदस्य ने कहा कि खून से अपराधकर्मी की घायल होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2016 4:20 AM

चक्रधरपुर : रांची फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री (एफएसएल) व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम मंगलवार को ठेकेदार हत्याकांड की जांच करने चक्रधरपुर पहुंची. एफएलएल के प्रभारी मोहन पांडेय के नेतृत्व में टीम ने स्टेशन के समीप घटनास्थल में पड़े खून के नमूने को संग्रह किया. टीम के सदस्य ने कहा कि खून से अपराधकर्मी की घायल होने की स्थिति की जानकारी होती है

फॉरेंसिक टीम के साथ आयी कोल्हान फोटो यूनिट प्रभारी प्रेमलता त्यागी ने घटना स्थल में पड़े खून व आसपास के इलाके की फोटो ली.करीब एक घंटें तक टीम ने घटना स्थल, रेलवे के टेंडर व पे कार्यालय का जायजा लिया गया. वहीं चाईबासा क्राइम ब्यूरों के संजीव सिंह व सरायकेला के प्रदीप कुमार सिंह ने रेलवे स्टेशन क्षेत्र की स्थिति व कार्यों की गतिविधियों पर नजर दौड़ाया. ..

रेलवे टेंडर विभाग में पसरा रहा सन्नाटा: रेलवे ठेकेदार बलराम सिंह की हत्या के दूसरे दिन भी रेलवे अभियंत्रण कार्यालय के टेंडर विभाग में सन्नाटा पसरा रहा. रेल कर्मचारियों में भी दहशत कायम रहा. मंगलवार को कोई भी ठेकेदार अभियंत्रण कार्यालय विभागीय कार्यों को कराने नहीं पहुंचे. रेल मंडल में ई-टेंडर प्रणाली पर टेंडर कार्य संचालित हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version