मनरेगा: लक्ष्य पूरा नहीं करने वाले पंचायत सेवक नपेंगे
चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम के उपायुक्त अबुबक्कर सिद्दीख पी ने कहा कि मनरेगा योजना का लक्ष्य पूरी नहीं करने वाले पंचायतों सेवकों पर कार्रवाई होगी. मंगलवार को वे मंझारी प्रखंड के भरभरिया पंचायत के औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. उन्होंने मनरेगा योजना व डोभा निर्माण को लेकर रोजगार सेवकों के साथ बैठक की. उन्होंने […]
चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम के उपायुक्त अबुबक्कर सिद्दीख पी ने कहा कि मनरेगा योजना का लक्ष्य पूरी नहीं करने वाले पंचायतों सेवकों पर कार्रवाई होगी. मंगलवार को वे मंझारी प्रखंड के भरभरिया पंचायत के औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. उन्होंने मनरेगा योजना व डोभा निर्माण को लेकर रोजगार सेवकों के साथ बैठक की. उन्होंने डोभा निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. मनरेगा योजना के तहत मानव दिवस सृजित करने
प्रत्येक गांव में पर्याप्त योजना चलाने का निर्देश दिया है.
संस्थागत प्रसव में कमी पर लगायी फटकार : मंझारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान उन्होंने संस्थागत प्रसव में आयी कमी को लेकर स्वास्थ्य कर्मचारियों को फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में टारगेट फेल न हो. इसमें सुधार नहीं होने पर उन्होंने कार्रवाई की चेतावनी दी. उनके साथ प्रशिक्षु आइएएस नैंसी सहाय भी थीं.