इइ, एइ व जेइ पर कार्रवाई का आदेश
गड़बड़ी पर कार्रवाई . घटिया सामग्री से हो रहा था सड़क का निर्माण चक्रधरपुर के ईचाकुटी से वाइपी होते हुए गुइबेड़ा तक 9.6 किलोमीटर सड़क निर्माण का मामला ग्रामीण विकास विभाग चक्रधरपुर के तीनों अफसरों पर प्रपत्र क गठित करने का आदेश मुख्यमंत्री जनसंवाद में की गयी थी शिकायत एक बार फिर होगी जांच: सचिव […]
गड़बड़ी पर कार्रवाई . घटिया सामग्री से हो रहा था सड़क का निर्माण
चक्रधरपुर के ईचाकुटी से वाइपी होते हुए गुइबेड़ा तक 9.6 किलोमीटर सड़क निर्माण का मामला
ग्रामीण विकास विभाग चक्रधरपुर के तीनों अफसरों पर प्रपत्र क गठित करने का आदेश
मुख्यमंत्री जनसंवाद में की गयी थी शिकायत
एक बार फिर होगी जांच: सचिव
चाईबासा : ग्रामीण विकास विभाग चक्रधरपुर के कार्यपालक अभियता(इइ), एइ व जेइ पर कार्रवाई होगी. तीनों अफसरों पर प्रपत्र क गठित कर आरोप तय होगा. प्रपत्र क में गठित आरोपों के आधार पर सरकार कार्रवाई करेगी. यह आदेश मुख्यमंत्री के सचिव ने पश्चिमी सिंहभूम के डीसी को दिया है.
तीनों अफसरों पर चक्रधरपुर के ईचाकुटी से वाइपी होते हुए गुइबेड़ा तक 9.6 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य में गड़बड़ी का आरोप है. मुख्यमंत्री जनसंवाद में इसकी शिकायत की गयी थी. शिकायत के बाद डीसी ने एलआरडीसी व एनआरइपी के कार्यपालक अभियंता से जांच करायी थी. जांच कर रहे दोनों अफसरों ने गड़बड़ी पकड़ी थी.
दोनों अफसरों की जांच रिपोर्ट पर मुख्यमंत्री के सचिव ने कार्रवाई की है. हालांकि मुख्यमंत्री के सचिव ने जांच रिपोर्ट से असंतुष्टता जतायी है. सचिव ने पूरे मामले को एक बार फिर से किसी और अफसर से जांच कराने का आदेश डीसी को दिया है.
क्या है जांच रिपोर्ट में
एलआरडीसी व एनआरइपी के कार्यपालक अभियंता ने जांच रिपोर्ट में बताया कि सड़क निर्माण कार्य के लिए पहले घटिया स्तर का मैटेरियल गिराया गया. बाद में इसमें सुधार किया गया. दोनों अफसरों की जांच रिपोर्ट पर सीएम सचिव ने अपनी टिप्पणी में कहा कि घटिया मैटेरियल से जब कार्य हो रहा था, तो उस समय अफसर कहां थे. यह कर्तव्यहीनता है. इस कारण तीनों अफसरों पर कार्रवाई होगी.