राकेश शर्मा ने मुझे दी बलराम सिंह की हत्या की सूचना

चक्रधरपुर (झारखंड) : मुंशी कुंदन कुमार झा ने बताया कि बलराम सिंह की हत्या की खबर मुझे राकेश शर्मा ने दिया. मैं बलराम सिंह के सीनी व आदित्यपुर में चल रहे कार्यों का देख-रेख करता हूं. हत्या की खबर मिलने के बाद मैंने परिजनों को घटना की सूचना दी. पुलिस को अब तक नहीं मिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2016 5:35 AM

चक्रधरपुर (झारखंड) : मुंशी कुंदन कुमार झा ने बताया कि बलराम सिंह की हत्या की खबर मुझे राकेश शर्मा ने दिया. मैं बलराम सिंह के सीनी व आदित्यपुर में चल रहे कार्यों का देख-रेख करता हूं. हत्या की खबर मिलने के बाद मैंने परिजनों को घटना की सूचना दी.

पुलिस को अब तक नहीं मिला हत्या का सुराग
ठेकेदार बलराम सिंह की हत्या में का सुराग अब तक पुलिस को नहीं मिला है. पुलिस हर ऐंगल से हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिये छापामारी कर रही है. हत्या करने के बाद अपराधी किस ओर भागे, शहर में अपराधियों को किस व्यक्ति से मदद मिली. हत्या के क्या कारण है, हत्या किसने करवायी आदि बिंदु पर पुलिस अनुसंधान कर रही है. पुलिस को हत्या में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल का नंबर मिला है. इसके बाद मोबाइल फोन से नंबर ट्रेस कर आगे की कार्रवाई करने में जुटी है.
पुलिस की एक टीम सीनी रवाना
हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिये चक्रधरपुर थाना प्रभारी रतन कुमार के नेतृत्व में एक टीम सीनी स्थित बलराम सिंह के आवास पहुंची. हालांकि पुलिस को सीनी स्थित आवास व आसपास के लोगों से कोई सुराग नहीं मिला.
हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है पुलिस : पीयूष पांडेय
ठेकेदार बलराम सिंह हत्याकांड का अनुसंधान कर रहे प्रशिक्षु आइपीएस पीयूष पांडेय ने कहा कि मृतक के परिजन व साथी ठेकेदारों का बयान लिया गया है. हत्या किसने की, क्यों किया, किस लिए किया आदि बिंदु पर अनुसंधान चल रहा है. बलराम सिंह के बड़े भाई राम निरंजन सिंह व साथी ठेकेदार सह घटना के प्रत्यक्षदर्शी राकेश शर्मा व मुंशी से पुलिस ने पूछताछ की. इन सभी के बयान से हत्या कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. अलग-अलग पुलिस की टीम इस हत्या कांड को सुलझाने में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version