तोड़फोड़ करने वालों पर होगी कार्रवाई
रणनीति. झारखंड बंद को लेकर अधिकारियों ने की बैठक,कहा... चक्रधरपुर : स्थानीय नीति के विरोध में झामुमो समेत अन्य सहयोगी दलों द्वारा 14 की बंदी से निपटने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी नंद किशोर गुप्ता ने गुरुवार को अनुमंडल सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की. श्री गुप्ता ने कहा कि जबरन बंद कराने वाले से […]
रणनीति. झारखंड बंद को लेकर अधिकारियों ने की बैठक,कहा
चक्रधरपुर : स्थानीय नीति के विरोध में झामुमो समेत अन्य सहयोगी दलों द्वारा 14 की बंदी से निपटने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी नंद किशोर गुप्ता ने गुरुवार को अनुमंडल सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की. श्री गुप्ता ने कहा कि जबरन बंद कराने वाले से प्रशासन सख्ती से निपटेगा. आम जनता अपनी प्रतिष्ठान, दुकान खुला रखे. बंदी के दौरान आगजनी, तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहेंगे.
बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय केरकेट्टा, एलआरडीसी विनय मनीष लकड़ा, कार्यपालक दंडाधिकारी सुरेश प्रसाद सिन्हा, कार्यपालक दंडाधिकारी अनुराधा कुमारी, बीडीओ समीर रेनियर खलको, गोइलकेरा बीडीओ सुशील कुमार राय, सोनुवा बीडीओ प्रवेश कुमार साव, गुदड़ी बीडीओ संजय कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी रतन कुमार समेत काफी संख्या में अधिकारी मौजूद थे.
