युवती अपहरण मामले में चार लोग गये जेल
अपहरण में इस्तेमाल की गयी जायलो कार जब्त चाईबासा : गांधी टोला से एक युवती के अपहरण के मामले में गिरफ्तार राजा उर्फ वानिस अख्तर, मो शहबाज उर्फ टिपू, मो रहीम उर्फ पिंकल ड्राइवर तथा मो रइस को पुलिस ने गुरुवार को कोर्ट में पेश किया. जमानत नहीं मिलने पर सभी को न्यायिक हिरासत में […]
अपहरण में इस्तेमाल की गयी जायलो कार जब्त
चाईबासा : गांधी टोला से एक युवती के अपहरण के मामले में गिरफ्तार राजा उर्फ वानिस अख्तर, मो शहबाज उर्फ टिपू, मो रहीम उर्फ पिंकल ड्राइवर तथा मो रइस को पुलिस ने गुरुवार को कोर्ट में पेश किया. जमानत नहीं मिलने पर सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. सूचना के मुताबिक गांधी टोली की एक युवती का
अपहरण करने की शिकायत पिता ने सदर थाने में दर्ज करायी गयी थी. इसमें युवती के प्रेमी मोहम्मद सैफ समेत सात लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया गया था. पुलिस ने मामले में चार युवकों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ अपहरण में इस्तेमाल की गयी जायलो गाड़ी को भी जब्त कर लिया है. पुलिस जायलो के मालिक की संलिप्तता की जांच कर रही है.