शौचालय के लिए 21 लाख आवंटित
चाईबासा : चाईबासा नगर पर्षद ने 350 लाभुकों के शौचालय निर्माण के लिए एकमुश्त 21 लाख रुपये आवंटित कर दी है. इस राशि में 300 लाभुकों का प्रथम तथा 50 लाभुकों की दूसरे किश्त भी शामिल है. शौचालय निर्माण योजना के तहत नगर पर्षद क्षेत्र में कुल 1505 लाभुकों का शौचालय निर्माण किया जाना है, […]
चाईबासा : चाईबासा नगर पर्षद ने 350 लाभुकों के शौचालय निर्माण के लिए एकमुश्त 21 लाख रुपये आवंटित कर दी है. इस राशि में 300 लाभुकों का प्रथम तथा 50 लाभुकों की दूसरे किश्त भी शामिल है. शौचालय निर्माण योजना के तहत नगर पर्षद क्षेत्र में कुल 1505 लाभुकों का शौचालय निर्माण किया जाना है, लेकिन अप्रैल तक नगर पर्षद को शौचालय निर्माण के लिए सिर्फ 845 आवेदन ही प्राप्त हुए हैं.