मनोहरपुर : झारखंड राज्य के विभिन्न पुलिस पदाधिकारियों को प्रोन्नति देते हुए उनका तबादला किया गया है.राज्य पुलिस स्थापना पर्षद में लिये गये निर्णय के अनुसार पुलिस निरीक्षक की कोटि के तहत चाईबासा जिले के चार पुलिस पदाधिकारियों को बतौर पुलिस निरीक्षक के रूप में पदस्थापित किया गया है. चाईबासा जिले में पदस्थापित महेंद्र राम […]
मनोहरपुर : झारखंड राज्य के विभिन्न पुलिस पदाधिकारियों को प्रोन्नति देते हुए उनका तबादला किया गया है.राज्य पुलिस स्थापना पर्षद में लिये गये निर्णय के अनुसार पुलिस निरीक्षक की कोटि के तहत चाईबासा जिले के चार पुलिस पदाधिकारियों को बतौर पुलिस निरीक्षक के रूप में पदस्थापित किया गया है.
चाईबासा जिले में पदस्थापित महेंद्र राम सिंह को कोडरमा जिला बल में,रामाशीष राम को विशेष शाखा रांची, सुरेंद्र रविदास को चाईबासा जिला बल में, विग्गा तिर्की को विशेष शाखा रांची में बतौर पुलिस निरीक्षक पदस्थापित किया गया है. पड़ोसी जिले सरायकेला के दो पुलिस पदाधिकारियों को भी प्रोन्नति देते हुये उन्हें लोहरदगा जिला बल में पदस्थापना किया गया है. अजय प्रसाद व शारदा रंजन प्रसाद सिंह को सरायकेला से लोहरदगा भेजा गया है.
आसिफ की मौत पर गरमायी राजनीति
झारखंड बंद के दौरान टाटा मैजिक वाहन चालक मो आसिफ खान की मौत पर राजनीति गरमाने लगी है. घटना के दूसरे दिन आसिफ के परिजनों ने विधायक शशिभूषण सामड से मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की. वहीं पुलिस ने संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि आसिफ की हत्या नहीं बल्कि दुर्घटना में मौत हुई है. वहीं आजसू के नेता रामलाल मुंडा ने कहा कि घटना सड़क दुर्घटना हो या हत्या. दोनों ही मामलों में पुलिस को जांच करना चाहिए.मुंडा ने कहा कि आसिफ के परिजन चक्रधरपुर थाना में हत्या का मामला दर्ज करने गये थे. लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया.