मदरसा के सचिव पद से हटाये गये रहमान हेना

चक्रधरपुर : मदरसा गौसिया रिजविया में शुक्रवार की रात मो एजाज खान की अध्यक्षता में ट्रस्ट की बैठक में मदरसा के सचिव पद से रहमान हेना को पदमुक्त कर दिया गया. उक्त जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इमाम अहमद रजा सुन्नी तंजीम एजुकेशनल ट्रस्ट के संरक्षक गुलाम मोहम्मद ने दी. उन्होंने कहा कि रहमान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2016 4:20 AM

चक्रधरपुर : मदरसा गौसिया रिजविया में शुक्रवार की रात मो एजाज खान की अध्यक्षता में ट्रस्ट की बैठक में मदरसा के सचिव पद से रहमान हेना को पदमुक्त कर दिया गया. उक्त जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इमाम अहमद रजा सुन्नी तंजीम एजुकेशनल ट्रस्ट के संरक्षक गुलाम मोहम्मद ने दी. उन्होंने कहा कि रहमान हेना को अस्थायी सचिव बनाया गया था. लेकिन उन्होंने अपनी जिम्मेवारी सही से नहीं निभायी. मदरसा गौसिया में पिछले नौ महीनों से वे नहीं आ रहे थे.

मदरसा का आय-व्यय पंजी, रसीद बुक आदि उनके पास है. बैठक में हेना को पदमुक्त कर नये सचिव का चयन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में मुख्तार नूरी, मो खलील, खालिद एकबाल, नजीर हुसैन, अख्तर हुसैन नूरी, सइद नूरी, मो एजाज खान, मो सरफराज खान व गुलाम मोहम्मद आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version