डायन बता कर चाची की हत्या
जगन्नाथपुर : जेटेया थाना अंतर्गत लाचाहेस्सा गांव निवासी सुनीता सिंकु (60) की हत्या उसके ही भतीजे तुरी सिंकु ने कर दी. डायन होने का आरोप लगाकर उसने कुल्हाड़ी से मारकर उसकी हत्या कर दी. हत्या आरोपी तुरी सिंकु को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सुनीता सिंकु नि:संतान थी. उसके पड़ोस में रहने वाले भतीजे […]
जगन्नाथपुर : जेटेया थाना अंतर्गत लाचाहेस्सा गांव निवासी सुनीता सिंकु (60) की हत्या उसके ही भतीजे तुरी सिंकु ने कर दी. डायन होने का आरोप लगाकर उसने कुल्हाड़ी से मारकर उसकी हत्या कर दी. हत्या आरोपी तुरी सिंकु को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सुनीता सिंकु नि:संतान थी.
उसके पड़ोस में रहने वाले भतीजे तुरी सिंकु के घर में आये दिन कोई न कोई बीमार रहता है. तुरी को संदेह था कि उसकी चाची डायन है और वही उसके घर में अस्थिरता पैदा कर रही है. इसी संदेह में उसने 12 जनवरी की रात सुनीता की हत्या कर दी.
इससे पूर्व भी जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के कासीरा गांव में दो मई 2013 को डायन बता कर एक महिला की हत्या कर दी गयी थी. जेटेया थाना क्षेत्र में 2013-14 में डायन हत्या के सात मामले दर्ज हो चुके हैं.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
डायन-भूत का मामला सीधे अंधविश्वास से जुड़ा है. जब तक व्यक्ति शिक्षित नहीं हो जाता है तब तक इसे रोका नहीं जा सकता है. पुलिस हरसंभव इस पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रही है.
अर्जुन शर्मा, थाना प्रभारी, जेटेया