आंधी-तूफान ने मचायी तबाही, 50 घरों के छप्पर उड़े

खुले आसमान के नीचे सोने को विवश पीड़ित परिवार पोटका : प्रखंड में रविवार को तेज बारिश के साथ आयी आंधी ने 50 से अधिक गरीबों के अशियाने को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस तूफान ने पोटका के हाथीविंदा पंचायत के डोरकासाई व भालुकडीह में भारी तबाही मचायी. आंधी से डोरकासाई निवासी बुद्धेश्वर महतो की टिना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2016 6:19 AM

खुले आसमान के नीचे सोने को विवश पीड़ित परिवार

पोटका : प्रखंड में रविवार को तेज बारिश के साथ आयी आंधी ने 50 से अधिक गरीबों के अशियाने को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस तूफान ने पोटका के हाथीविंदा पंचायत के डोरकासाई व भालुकडीह में भारी तबाही मचायी. आंधी से डोरकासाई निवासी बुद्धेश्वर महतो की टिना शेड हवा में उड़ गयी. जिससे बुद्धेश्वर महतो व उनकी पत्नी नीलिमा महतो व पड़ोसी तुलसी महतो परिवार सहित खुले आसमान के नीचे सोने को विवश है. यहीं हाल भालुकडीह निवासी गणेश महतो का है.
पूरा परिवार सड़क पर आ गया है. भालुकडीह गांव में अनिल महतो, गुरूपदो महतो, काली पदों महतो, सपन महतो, सदानंद महतो, गौरी शंकर महतो, प्रभात महतो, सपन महतो, अतुल महतो, चित्रेरथ सरदार, विकास चंद्र महतो, प्रमोद मंडल, लखीन्दर सिंह, कुंती सिंह के घर क्षतिग्रस्त हुए है. जबकि वीर ग्राम में वरुण बारिक व आसनबनी में भी कई घर क्षतिग्रस्त हुए है. आंधी में भालुकडीह निवासी सपन महतो को हल्की चोट भी आयी है. इधर जिला परिषद सदस्य प्रतिमा रानी मंडल ने क्षेत्र का दौरा कर व पीड़ित परिवार का हाल-चाल जाना.

Next Article

Exit mobile version