पर्षद में कर्मियों की कमी, होगी बहाली

नगर पर्षद की बैठक. लिये गये कई निर्णय कर्मचारियों की कमी से पषर्द का कार्य प्रभावित हो रहा है. जल्द ही मानदेय या संविदा पर बहाली कर कर्मचारियों की कमी दूर की जायेगी. चक्रधरपुर : नगर पर्षद में कर्मचारियों कमी को दूर करने के लिए जल्द ही मानदेय या संविदा के आधार पर बहाली की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2016 6:25 AM

नगर पर्षद की बैठक. लिये गये कई निर्णय

कर्मचारियों की कमी से पषर्द का कार्य प्रभावित हो रहा है. जल्द ही मानदेय या संविदा पर बहाली कर कर्मचारियों की कमी दूर की जायेगी.
चक्रधरपुर : नगर पर्षद में कर्मचारियों कमी को दूर करने के लिए जल्द ही मानदेय या संविदा के आधार पर बहाली की जायेगी. उक्त बातें नगर पर्षद अध्यक्ष केडी साह ने कही. वे सोमवार को चक्रधरपुर नगर पर्षद कार्यालय में आयोजित कर्मचारी व पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे. बैठक की अध्यक्षता करते हुए केडी साह ने कहा कि नगर पर्षद में कर्मचारी व पदाधिकारियों की घोर कमी है. जल्द से जल्द लेखापाल, सहायक क्लर्क व अनुसेवक आदि की बहाली के लिए आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
मौके पर आगामी बरसात के मद्देनजर शहर की साफ-फाई एवं नालियों की विशेष सफाई अभियान के तहत करने का निर्णय लिया गया. सफाई अभियान नगर पर्षद उपाध्यक्ष आनंद कसेरा के नेतृत्व में चलेगा. अध्यक्ष ने नगर पर्षद के कार्यों का निष्पादन समय पर करने के लिए कर्मचारियों को कई दिशा-निर्देश दिये गये. कार्यालय कर्मियों द्वारा साप्ताहिक कार्य योजना संबंधी होल्डिंग कर दाताओं का डाटा बेस बनाने, जन सुविधा केंद्र आदि बनाने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी महेंद्र राम, जे जियाउल हक, सनातन मुखी, श्याम सुंदर सिंह, विपिन विमल टोपनो, प्रदीप सिंह, अरुण सिंह, बीपी सिंह, गोपाल राम, चंद्रदेव सिंह, अभिषेक प्रसाद आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version