सीकेपी की अन्नया मास्टर इन लॉ में बनीं अोड़िशा टॉपर

चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर ने गोल्ड मेडल देकर अनन्या को सम्मानित किया चक्रधरपुर : चक्रधरपुर पुरानी बस्ती निवासी चंडी प्रसाद षाड़ंगी की बेटी अनन्या भारद्वाज को मास्टर ऑफ लॉ में गोल्ड मेडल मिला है. नेशनल लॉ विश्वविद्यालय कटक में आयोजित एक समारोह में भारत के चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर ने उन्हें गोल्ड मेडल देकर सम्मानित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2016 5:47 AM

चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर ने गोल्ड मेडल देकर अनन्या को सम्मानित किया

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर पुरानी बस्ती निवासी चंडी प्रसाद षाड़ंगी की बेटी अनन्या भारद्वाज को मास्टर ऑफ लॉ में गोल्ड मेडल मिला है. नेशनल लॉ विश्वविद्यालय कटक में आयोजित एक समारोह में भारत के चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर ने उन्हें गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया. मास्टर इन लॉ में अनन्या ने ओड़िशा में स्टेट टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है.
अनन्या का बचपन चक्रधरपुर में बीता है. प्रारंभिक पढ़ाई ओड़िशा में हुई. इनके पिता श्री षाड़ंगी राउरकेला में अधिवक्ता हैं. उनके दादाजी स्व भूदेव षाड़ंगी अधिवक्ता थे. अनन्या ने दूरभाष पर प्रभात खबर को बताया कि 8 सीजीपीए की परीक्षा हुई थी, जिसमें से उन्हें 7.36 सीजीपीए अंक प्राप्त हुए हैं. मास्टर इन लॉ में सफल होने के बाद अनन्या आगे कोई प्रैक्टिस करने की इच्छा नहीं रखती, बल्कि वे दूसरों काे पढ़ाना चाहती हैं.
वे लॉ कॉलेज में ही शिक्षक बन कर देश के होनहार बच्चों को कानून की शिक्षा प्रदान करेंगी. मालूम हो कि नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में देश के चुने हुए होनहार बच्चों का नामांकन होता है. एक सत्र में केवल 25 बच्चे ही नामांकित होते हैं. अनन्या ने नामांकन हासिल करने में पहली सफलता हासिल की और दूसरी सफलता स्टेट टॉपर बन कर मिली है. अनन्या सत्र 2015-16 की विद्यार्थी हैं.

Next Article

Exit mobile version