15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक मौत,दर्जनों अाक्रांत बंदगांव.हुडांगदा गांव में चेचक का प्रकोप

बंदगांव : कराईकेला थाना के हुडांगदा गांव के आदिवासी टोला में चेचक के प्रकोप से गुरुवार को मानकी पुरती (75) की मौत हो गयी. जबकि गांव में अभी भी दर्जनों लोग चेचक से अाक्रांत हैं. मानकी पुरती की मौत होने से पूरे गांव में दहशत का माहौल है. गांव में चेचक से मौत के बाद […]

बंदगांव : कराईकेला थाना के हुडांगदा गांव के आदिवासी टोला में चेचक के प्रकोप से गुरुवार को मानकी पुरती (75) की मौत हो गयी. जबकि गांव में अभी भी दर्जनों लोग चेचक से अाक्रांत हैं. मानकी पुरती की मौत होने से पूरे गांव में दहशत का माहौल है. गांव में चेचक से मौत के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना मुखिया विजय नाग को दी.

मुखिया ने बीडीओ बुडाय सारू को गांव में चेचक फैलने की जानकारी दी. इसके बाद आनन-फानन में बीडीओ श्री सारु कराईकेला स्वास्थ्य केंद्र से मेडिकल टीम लेकर गांव पहुंचे और ग्रामीणों को चेचक से बचने की जानकारी दी. मालूम हो कि विगत कई दिनों से हुडांगदा में चेचक फैला हुआ है. ग्रामीण इस रोग से बचने के लिए झाड़-फूंक, पूजा-पाठ व जड़ी-बूटी का सहारा ले रहे थे. हालांकि स्थानीय उपचार से बहुत सारे मरीज ठीक भी हुए, लेकिन गांव में एक व्यक्ति की मौत होने से ग्रामीण सदमे में आ गये.

ये लोग हैं चेचक की चपेट में: अभिषेक पुरती (14), राधिका पुरती (10), शर्मिली पुरती (8) और विशाल पुरती (6), जोती पुरती (30) दीपक पुरती (7), जोगना गोप, सुखलाल बोदरा, सुशीला तांती, मनोज पुरती (15),आशिक पुरती, नागी पुरती, मीनी महतो, पंचानंद आदि
कैंप लगायी गयी, स्थिति काबू : चिकित्सा पदाधिकारी
बंदगांव के चिकित्सा प्रभारी डॉ एस के शांडिल ने कहा की चेचक फैलने की सूचना मिलते ही मेडिकल टीम गांव गयी थी. अब स्थिति काबू में है.
महामारी फैलने पर शीघ्र सूचित करें : बीडीओ
गांव में रोग या महामारी फैले, तो इसकी सूचना शीघ्र मुखिया व मुझे दें. रोग छुपाये नहीं और न ही पूजा-पाठ के चक्कर में पड़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें