ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाने पर विद्युत कार्यालय घेरा
चक्रधरपुर : लोकनाथ नगर वार्ड 20 की महिलाओं ने गुरुवार को विद्युत कार्यालय चक्रधरपुर का घेराव किया. महिलाओं का कहना था कि लोकनाथ नगर के लिये 200 केवी का ट्रांसफॉर्मर मिला है, लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण लोकनाथ नगर में ट्रांसफॉर्मर नहीं लग सका है. इससे लोकनाथ नगर में पिछले चार दिनों से अंधेरा पसरा […]
चक्रधरपुर : लोकनाथ नगर वार्ड 20 की महिलाओं ने गुरुवार को विद्युत कार्यालय चक्रधरपुर का घेराव किया. महिलाओं का कहना था कि लोकनाथ नगर के लिये 200 केवी का ट्रांसफॉर्मर मिला है, लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण लोकनाथ नगर में ट्रांसफॉर्मर नहीं लग सका है. इससे लोकनाथ नगर में पिछले चार दिनों से अंधेरा पसरा हुआ है. महिलाओं ने चौबीस घंटे के अंदर ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाने पर सड़क जाम करने की चेतावनी दी. इस संदर्भ में नगर पर्षद अध्यक्ष केडी साह ने कार्यपालक अभियंता शंभु चौधरी से वार्ता की. साथ ही लोकनाथ नगर की समस्याओं को यथाशीघ्र सुलझाने का अपील किया.
कार्यपालक अभियंता को सौंपा पत्र:लोकनाथ नगर की महिलाओं ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को पत्र सौंपा. पत्र में ग्रामीणों ने लोकनाथ नगर के सड़क किनारे पोल गाड़ने का विरोध किया गया है.इस संबंध में कार्यपालक अभियंता शंभु चौधरी ने कहा कि लोकनाथ नगर के लिये 200 केवी ट्रांसफॉर्मर मुहैया कराया गया है. लेकिन स्थल का चयन नहीं किया गया है. स्थल चयन कर देने पर ट्रांसफॉर्मर लगाया जायेगा.