कमारबेड़ा में पत्तल उत्पादन से महिलाअों की आत्मनिर्भरता देख प्रभावित हुए आयुक्त-डीसी
मनोहरपुर : रविवार को कोल्हान प्रमंडल के आयुक्त अरुण कुमार, जिला उपायुक्त अबूबक्कर सिद्दीख पी. प्रशिक्षु आइएएस नैंसी सहाय, एसपी माइकल एस राज समेत अधिकारियों की टीम ने प्रशिक्षु आइएफएस मनीष तिवारी के आग्रह पर कमारबेड़ा गांव का दौरा किया. यहां जल छाजन प्रबंधन कार्यक्रम के तहत वन विभाग द्वारा पूर्णत: अनुदान में मिली पत्तल […]
मनोहरपुर : रविवार को कोल्हान प्रमंडल के आयुक्त अरुण कुमार, जिला उपायुक्त अबूबक्कर सिद्दीख पी. प्रशिक्षु आइएएस नैंसी सहाय, एसपी माइकल एस राज समेत अधिकारियों की टीम ने प्रशिक्षु आइएफएस मनीष तिवारी के आग्रह पर कमारबेड़ा गांव का दौरा किया. यहां जल छाजन प्रबंधन कार्यक्रम के तहत वन विभाग द्वारा पूर्णत: अनुदान में मिली पत्तल मशीन से महिलाओं द्वारा बनाये गये पत्तल एवं इससे महिलाअों को हो रही आर्थिक लाभ से आयुक्त और डीसी काफी प्रभावित हुए.
मौके पर महिलाओं ने बताया कि वे किस प्रकार इस व्यवसाय से जुड़ कर आत्म निर्भर तथा वन को बचाने के सक्रिय सहभागिता निभा रही हैं. मौके पर आयुक्त व डीसी ने महिलाओं हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया. महिलाओं ने बताया कि वे खाली वक्त में पत्तल का निर्माण कर महज कुछ ही माह में व्यक्तिगत रूप से 50-50 हजार रुपये तक की बचत कर चुकी हैं. अधिकारियों ने वन विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए और भी व्यापक तरीके से इस कार्यक्रम को बढ़ाने पर बल दिया.