11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिप सदस्य ने आयुक्त को सौंपा मांग पत्र

मनोहरपुर : जिला परिषद सदस्य रणजीत यादव ने आयुक्त अरुण कुमार व जिला उपायुक्त अबुबक्कर सिद्दीख पी. से मुलाकात कर मनोहरपुर प्रखंड के भाग-2 की समस्याओं को लेकर एक मांग पत्र सौंपा. पत्र में मुख्य रूप से सिंचाई योजना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लाइलोहर व मकरंडा पंचायत में लघु सिंचाई विभाग द्वारा लिफ्ट […]

मनोहरपुर : जिला परिषद सदस्य रणजीत यादव ने आयुक्त अरुण कुमार व जिला उपायुक्त अबुबक्कर सिद्दीख पी. से मुलाकात कर मनोहरपुर प्रखंड के भाग-2 की समस्याओं को लेकर एक मांग पत्र सौंपा. पत्र में मुख्य रूप से सिंचाई योजना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लाइलोहर व मकरंडा पंचायत में लघु सिंचाई विभाग द्वारा लिफ्ट इरिगेशन योजना शुरू करने की मांग की गयी है. साथ ही श्री यादव ने चिरिया में निर्माणाधीन पेयजलापूर्ति योजना को गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने की अपील की है. इस पर आयुक्त ने जिप सदस्य की मांगों पर सकारात्मक निर्णय लेने की बात कही.

बारिश के पानी को पीने योग्य बनाना मुख्य उद‍्देश्य
आयुक्त अरुण कुमार ने बताया कि उक्त परियोजना को पायलट परियोजना के तहत मनोहरपुर के चिरिया से शुरू किया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य वर्षा के पानी को संचयन कर इसे पीन योग्य बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई करना है. इसके लिए ओपनिंग स्टेज के तहत चेकडैम बनाया गया है.
चेकडैम का पानी पाइप के माध्यम से तालाब में पहुंचेगा. तालाब में पहुंचे पानी को फिल्टरेशन प्लांट 1 और प्लांट 2 में पीने योग्य शुद्ध किया जायेगा. इसके बाद शुद्ध पानी को पाइप लाइन के जरिये घरों तक पहुंचाया जायेगा. इस योजना को इसलिए पायलट प्रोजेक्ट कहा जा रहा है, क्योंकि इसके सफल होने पर माइंस क्षेत्रों में भी इसे शुरू किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें