फंदे से लटकी मिली ग्रेजुएशन की छात्रा

दुखद . पिता ने दामाद पर लगाया हत्या का आरोप 2011 में दोनों ने किया था प्रेम विवाह महिला कॉलेज में पार्ट टू की स्टूडेंट थी पुष्पा चाईबासा : चाईबासा महिला कॉलेज की साइंस पार्ट टू की छात्रा पुष्पा महतो (22) रविवार की सुबह बड़ीबाजार स्थित भाड़े के मकान में दुपट्टे के सहारे फंदे से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2016 2:39 AM

दुखद . पिता ने दामाद पर लगाया हत्या का आरोप

2011 में दोनों ने किया था प्रेम विवाह
महिला कॉलेज में पार्ट टू की स्टूडेंट थी पुष्पा
चाईबासा : चाईबासा महिला कॉलेज की साइंस पार्ट टू की छात्रा पुष्पा महतो (22) रविवार की सुबह बड़ीबाजार स्थित भाड़े के मकान में दुपट्टे के सहारे फंदे से झूलते मिली. इस मामले में पुष्पा के पिता यादव महतो ने अपने दामाद प्रकाश चंद्र महतो पर हत्या का मामला दर्ज कराया है. इसके बाद पुलिस ने प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है. पुष्पा के पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी का विवाह पांच अप्रैल 2011 को किसी और से तय हुआ था. विवाह के आठ दिन पहले प्रकाश उनकी बेटी को प्रेम जाल में फांसकर भगा ले गया. इसके बाद वह (प्रकाश) उन्हें उनकी बेटी से बात नहीं करने देता था. फोन पर बातचीत होने पर रिकॉर्ड करता था. उसके साथ मारपीट करता था.
शनिवार को पति-पत्नी में हुआ था झगड़ा
वहीं इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था. रविवार की सुबह प्रकाश चंद्र महतो नहाने गया था. वहां से लौटा, तो पुष्पा को फंदे से लटका पाया. पुष्पा मुख्य रूप से राजखरसावां के बड़ाआमदा की रहने वाली थी. उसका पति राजखरसावां के नयाडीह का रहने वाला है. वह नोवामुंडी के एक मेडिकल दुकान में काम करता है.
महिला का अपहरण कर गैंगरेप

Next Article

Exit mobile version