जेटेया थाना क्षेत्र के लम्पाहेस्सा गांव की घटना, पीड़िता ने थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी
गांव के दो युवक पर लगाया आरोप दो बार हुई पंचायत, नहीं पहुंचा आरोपी जगन्नाथपुर : जेटेया थानांंतर्गत लम्पाहेस्सा गांव में शौच के लिए निकली विवाहिता का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस संबंध में रविवार को पीड़िता के परिजनों ने थाने में लम्पाहेस्सा गांव के पातोर लागुरी और बबलू उर्फ […]
गांव के दो युवक पर लगाया आरोप
दो बार हुई पंचायत, नहीं पहुंचा आरोपी
जगन्नाथपुर : जेटेया थानांंतर्गत लम्पाहेस्सा गांव में शौच के लिए निकली विवाहिता का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस संबंध में रविवार को पीड़िता के परिजनों ने थाने में लम्पाहेस्सा गांव के पातोर लागुरी और बबलू उर्फ सिकुर लागुरी के खिलाफ दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़िता के परिजनों ने थाना प्रभारी से दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इस संबंध में थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 11 मई रात करीब 8 बजे पीड़िता शौच के लिए घर से बाहर निकली थी. इसी दौरान पातोर लागुरी व बबलू उर्फ सिकुर ने उसका मुंह दबा कर घर से करीब सौ मीटर दूर ले गये. यहां दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना के बाद दोनों वहां से फरार हो गये. वहां से किसी तरह पीड़िता घर लौटी और घटना की जानकरी परिजनों को दी. परिजनों ने 12 मई को घटना की जानकारी ग्रामीण मुंडा विभीषण लागुरी को देकर कार्रवाई की मांग की.
पीड़िता के परिजनों ने गांव में दो-दो बार पंचायत के लिए बैठक बुलायी, लेकिन ग्रामीण मुंडा विभीषण लागुरी व दोनों आरोपी युवक बैठक में नहीं आये. इसके कारण रविवार को परिजन पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे. थाना प्रभारी सहदेव टोप्पो से कार्रवाई की मांग की. थाना प्रभारी ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के बाद छानबीन शुरू कर दी है.