जेसीबी से की गयी नालियों की सफाई
चक्रधरपुर : मंगलवार को नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी महेंद्र राम ने जेसीबी मशीन से मेन रोड में स्थित नालियों की सफाई करायी. मेन रोड स्थित नपा कार्यालय से शुरू होते हुए पवन चौक, असलम चौक आदि जगहों की नालियों की सफाई की गयी. मौके पर जेई जियाउल हक, वार्ड पार्षद दिनेश जेना, सरोज कसेरा, […]
चक्रधरपुर : मंगलवार को नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी महेंद्र राम ने जेसीबी मशीन से मेन रोड में स्थित नालियों की सफाई करायी. मेन रोड स्थित नपा कार्यालय से शुरू होते हुए पवन चौक, असलम चौक आदि जगहों की नालियों की सफाई की गयी. मौके पर जेई जियाउल हक, वार्ड पार्षद दिनेश जेना, सरोज कसेरा, शंभु साव, विवेक कुमार उर्फ अप्पु, पूर्व वार्ड पार्षद पिरूल हक, मो अशरफ आदि उपस्थित थे.