मनोहरपुर में टेंपो दुर्घटनाग्रस्त, छह महिलाएं घायल
मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के जराइकेला थानांर्तगत लाईलोहर गांव के पास टेंपो पलटने से चालक समेत छह महिलाएं गभीर रूप से घायल हो गयीं. घायलों में एक परिवार के पांच लोग शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक बच्चमगुटू गांव निवासी राजेश गोप नये टेंपो से डोमलोई गांव में चल रहे जेष्ठ जतरा मेला में भाग लेने […]
मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के जराइकेला थानांर्तगत लाईलोहर गांव के पास टेंपो पलटने से चालक समेत छह महिलाएं गभीर रूप से घायल हो गयीं. घायलों में एक परिवार के पांच लोग शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक बच्चमगुटू गांव निवासी राजेश गोप नये टेंपो से डोमलोई गांव में चल रहे जेष्ठ जतरा मेला में भाग लेने जा रहे थे. टेम्पो राजेश खुद चला रहे थे. लाइलोहर गांव के पास टेंपो अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
जिससे टेम्पो में सवार सुकरो मिंज(35),रमिया मिंज(40), सावनी मिंज(16), शिवन मिंज(16), मंगरी मिंज(16) व संतोषी मिंज(16) घायल हो गये. जबकि चालक राजेश गोप को भी चोट लगी है. टेम्पो में कुल 11 लोग सवार थे. एक कार्यक्रम में भाग लेने जा रही मनोहरपुर विधायक जोबा मांझी, जिप सदस्य रणजीत यादव के प्रयास से घायलों को मनोहरपुर सीएचसी भिजवाया गया. जहां सभी इलाजरत हैं.