कुदाल से मारकर चाची की हत्या

बालू के पास गोबर रखने से मना करने पर भतीजे ने किया हमला लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया कुमारडुंगी के बड़ा रायकमन गांव की घटना मझगांव : बालू के पास गोबर रखने से मना करने पर राजेश हेम्ब्रम (48) ने अपनी चाची मनोरमा(95) की कुदाल से मारकर हत्या कर दी. घटना कुमारडुंगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2016 1:27 AM

बालू के पास गोबर रखने से मना करने पर भतीजे ने किया हमला

लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया
कुमारडुंगी के बड़ा रायकमन गांव की घटना
मझगांव : बालू के पास गोबर रखने से मना करने पर राजेश हेम्ब्रम (48) ने अपनी चाची मनोरमा(95) की कुदाल से मारकर हत्या कर दी. घटना कुमारडुंगी थानांतर्गत बड़ा रायकमन गांव में मंगलवार की सुबह करीब साढे सात बजे की है. घटना के बाद घरवालों ने राजेश को पकड़कर पेड़ से बांध दिया.
घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. थाना प्रभारी सुनील कुशवाहा व रवींद्र कुमार सिंह ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में मानकी राजेंद्र हेंब्रम की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. राजेश अपने चचेरे भाई सह गांव के मानकी राजेंद्र हेंब्रम के यहां मजदूरी करता है.
मंगलवार की सुबह वह गोबर उठा रहा था. सूखा गोबर वह खटाल के पास जमा बालू के पास रख रहा था. इसी दौरान मनोरमा ने बालू के पास गोबर रखने से मना किया. इसे लेकर बकझक हो गयी. गुस्से में आकर राजेश ने चाची पर कुदाल से हमला कर दिया. मनोरमा गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.
उसकी चीख सुनकर घर वाले पहुंच गये. उसे घायल हालत में खाट पर लिटाया गया. उसे अस्पताल ले जाने की तैयारी की जा रही थी. इसी दौरान उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों के मुताबिक राजेश छोटी-छोटी बात पर लोगों से झगड़ जाता है.

Next Article

Exit mobile version