पूछताछ के लिए तीन दिनों तक थाने में रखा, हंगामा

चाईबासा आरपीएफ थाना का लोगों ने एक घंटे तक किया घेराव हंगामा के बाद बांड भरकर पांचों युवकों को छोड़ा गया चाईबासा : 19 मई की रात गीतिलपी के पास करीब पांच रुपये के 500 मीटर रेलवे तार चोरी मामले में हिरासत में लिये गये पांच लोगों को कई दिनों से रखने के विरोध में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2016 1:27 AM

चाईबासा आरपीएफ थाना का लोगों ने एक घंटे तक किया घेराव

हंगामा के बाद बांड भरकर पांचों युवकों को छोड़ा गया
चाईबासा : 19 मई की रात गीतिलपी के पास करीब पांच रुपये के 500 मीटर रेलवे तार चोरी मामले में हिरासत में लिये गये पांच लोगों को कई दिनों से रखने के विरोध में परिजनों ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया. सुबह करीब 11 बजे पांचों के करीब एक दर्जन परिजन चाईबासा रेलवे स्टेशन के आरपीएफ थाना पहुंचे.
सभी को छोड़ने की मांग पर थाने का घेराव किया. एक घंटे तक हंगामा के बाद बाध्य होकर आरपीएफ ने बांड भरकर पांचों को छोड़ दिया. इसके बाद लोग वहां से लौटे. लोगों का कहना था कि शक के आधार पर पुलिस पूछताछ कर सकती है, लेकिन पूछताछ के नाम पर दो-तीन दिनों तक थाने में रखना गलत है. पुलिस जरूरत पड़ने पर फिर से पूछताछ के लिए बुला सकती थी.
परिजनों से बात नहीं करने दिया जा रहा था
परिजनों का कहना था कि उन्हें हिरासत में लिए गये युवकों से बात तक नहीं करने दिया जा रहा था. मंगलवार को बड़ीबाजार व गीतिलपी अंचल के पांच दर्जन लोग चाईबासा स्टेशन पहुंचे थे. इस दौरान आरपीएफ जवानों से नोकझोंक भी हुई.
क्या है मामला
चाईबासा और डांगुवापोसी के बीच थर्ड लाइन का काम चल रहा है. चाईबासा स्टेशन से लगभग तीन किलोमीटर दूर गीतिलपी के पास 19 मई की रात 500 मीटर रेलवे का तार चोरी कर ली गयी .शिकायत के बाद डांगुवापोसी आरपीएफ ने गीतिलपी से दो और बड़ी बाजार से तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था.

Next Article

Exit mobile version