पेंट्रीकार में सफाई की स्थिति ठीक नहीं

रेल हमसफर सप्ताह शुरू. रेल प्रबंधक ने स्टेशन व ट्रेनों का किया निरीक्षण डीआरएम ने इस्पात एक्सप्रेस में एसी द्वितीय श्रेणी के 100 यात्रियों से की बात यात्रियों ने रेलवे के कदम को बेहतर और प्रभावशाली बताया डीआरएम के आदेश पर इस्पात को सीकेपी में रोक कर बगैर बुकिंग के सामान को उतारा, यात्रियों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2016 6:34 AM

रेल हमसफर सप्ताह शुरू. रेल प्रबंधक ने स्टेशन व ट्रेनों का किया निरीक्षण

डीआरएम ने इस्पात एक्सप्रेस में एसी द्वितीय श्रेणी के 100 यात्रियों से की बात
यात्रियों ने रेलवे के कदम को बेहतर और प्रभावशाली बताया
डीआरएम के आदेश पर इस्पात को सीकेपी में रोक कर बगैर बुकिंग के सामान को उतारा, यात्रियों से वसूला जुर्माना
चक्रधरपुर : मंडल रेल प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद ने बुधवार को टाटानगर स्टेशन से रेल हमसफर सप्ताह की शुरुआत की. हमसफर सप्ताह के पहले दिन स्वच्छता दिवस पर रेल प्रबंधक श्री प्रसाद ने चक्रधरपुर स्टेशन एवं इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन का निरीक्षण किया. जबकि एसी टू में सफर कर रहे यात्रियों से स्वच्छ,
सुविधा एवं उनकी समस्या जानने के लिए 100 यात्रियों से बातचीत की. यात्रियों ने रेलवे के कदम को बेहतर और प्रभावशाली बताया और नियमित रूप से चलाने का सुझाव दिया. श्री प्रसाद ने कहा कि स्वच्छता नियमित चलने वाली प्रक्रिया है. इसे जागरूक करने के लिए रेल हमसफर सप्ताह चला रहे हैं,
ताकि यात्री स्टेशन और ट्रेनों को हमेशा स्वच्छ रख सकें. उन्होंने कहा कि ट्रेनों के पेंट्रीकार में खाद्य सामग्री और पानी बोतल निर्धारित दर पर बेची जा रही है, लेकिन पेंट्रीकार की स्थिति ठीक नहीं है. सफाई में बेहतर सुधार की जरूरत है. इस अवसर पर सीनियर डीसीएम सत्यम प्रकाश, सीनियर डीएससी रफीक अहमद अंसारी आदि शामिल थे.
चक्रधरपुर स्टेशन में स्वच्छता दिवस मना
रेल हमसफर सप्ताह पर चक्रधरपुर स्टेशन में गुरुवार को स्वच्छता दिवस मनाया गया.
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आरके पाणि और वरीय मंडल कार्मिक पदाधिकारी डीएन दिग्गी ने रेलवे स्टेशन और प्लेटफार्म पर सफाई कार्यों का निरीक्षण किया. वहीं स्काउट व गाइड के सदस्यों ने स्टेशन व प्लेटफाॅर्म की सफाई की. इस दौरान दर्जनों स्काउट व गाइड के कैडेटों ने तख्ती में स्वच्छ बने, स्वच्छ रहें, घर गांव शहर मेरा, स्वच्छ हो देश मेरा जैसे स्लोगन लिखकर लोगों को जागरूक किया. मौके पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रभारी डॉ एस सरेन, भारत स्काउट व गाइड के जिला आयुक्त दिलीप मंडल आदि मौजूद थे.
ट्रेन रोक बगैर बुकिंग के आ रहा सामान उतारा
डीआरएम के आदेश पर आरपीएफ आयुक्त रफीक अहमद अंसारी के नेतृत्व में गुरुवार को आरपीएफ टीम ने सीकेपी स्टेशन पर इस्पात एक्सप्रेस में छापामारी की. ट्रेन में बगैर बुकिंग के ले जा रहे सामान को प्लेटफाॅर्म पर उतार दिया गया. इससे ट्रेन करीब आधे घंटे तक चक्रधरपुर स्टेशन पर रुकी रही.
वाणिज्य निरीक्षण और टीटीइ बगैर बुक किये सामानों पर जुर्माना वसूला. साथ ही इस्पात एक्सप्रेस में रेल प्रबंधक के सफर करने के दौरान दर्जनों टीटीई ने ट्रेनों में विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया. टाटानगर से चक्रधरपुर स्टेशन के बीच टीटीई ने ट्रेनों में बेटिकट यात्रियों से जुर्माना वसूला. इस दौरान ट्रेन में अनाधिकृत हॉकरों को पकड़ा गया. साथ ही सामग्री को जब्त कर लिया गया. पकड़े गये व्यक्ति ट्रेन में अवैध रुप से पानी बोतल बेच रहा था.

Next Article

Exit mobile version