आयरन के ओवरडोज से 40 बच्चे हुए बीमार
आशा कर्मी व एएनएम की गैर मौजूदगी में आंगनबाड़ी कर्मी ने दी दवी बच्चों को दोगुना खुराक देने का आरोप बड़बिल : चंपुआ स्थित बलभद्रपुर के एक आंगनबाड़ी केंद्र में गुरुवार को आयरन की दवा खाने के बाद 40 बच्चे बीमार पड़ गये. तत्काल सभी बच्चों को चंपुआ स्थित अस्पताल में लाया गया. एएनएम और […]
आशा कर्मी व एएनएम की गैर मौजूदगी में आंगनबाड़ी कर्मी ने दी दवी
बच्चों को दोगुना खुराक देने का आरोप
बड़बिल : चंपुआ स्थित बलभद्रपुर के एक आंगनबाड़ी केंद्र में गुरुवार को आयरन की दवा खाने के बाद 40 बच्चे बीमार पड़ गये. तत्काल सभी बच्चों को चंपुआ स्थित अस्पताल में लाया गया. एएनएम और आशा कर्मी के मुताबिक केंद्र के कर्मचारी की लापरवाही से घटना हुआ है. एएनएम व आशा कर्मी की अनुपस्थिति में बच्चों को आयरन की खुराक देना गलत है. बताया जाता है कि हर बुधवार को आंगनबाड़ी केंद्रों में टीकाकारण शिविर लगाया जाता है. बलभद्रपुर में इस सप्ताह बुधवार की जगह गुरुवार को शिविर लगाया गया.
गुरुवार की सुबह 7.30 बजे शिविर में एएनएम कर्मी और आशा कर्मी नहीं थी. आरोप है कि आंगनबाड़ी कर्मी सरस्वती मुंडा ने छोटे बच्चों को आधी ढक्कन की जगह एक ढक्कन और बड़े बच्चों को एक की जगह दो ढकक्न आयरन की खुराक दे दी. परिजन बच्चों को अपने घर ले गए. दवा के ओवरडोज के कारण बच्चों को उल्टी और दस्त होने लगी. इसके बाद एक के बाद एक 40 बच्चों को
चंपुआ अस्पताल लाया गया. एक गर्भवती महिला को अस्पताल लेकर आयी बलभद्रपुर की आशा कर्मी ने कहा कि टीकाकारण बुधवार को होता है.
आज मेरे व एएनएम कर्मी की गैर मौजूदगी में दवा की खुराक देना गलत है. घटना की जानकारी मिलते ही चंपुआ उपजिलापाल संतोष कुमार मिश्रा अस्पताल पहुंचे.