मंझारी: पत्थर से कूचकर युवक की हत्या
चाईबासा : मंझारी थानांतर्गत रुंझू गांव में शनिवार की सुबह पत्थर से कुचला अज्ञात का शव बरामद किया गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव का सिर कुचले जाने के कारण युवक की पहचान नहीं हो पायी है. मंझारी पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर […]
चाईबासा : मंझारी थानांतर्गत रुंझू गांव में शनिवार की सुबह पत्थर से कुचला अज्ञात का शव बरामद किया गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव का सिर कुचले जाने के कारण युवक की पहचान नहीं हो पायी है. मंझारी पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है.
भरभरिया के छऊ मेला में आया था युवक!. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस मान रही है कि युवक भरभरिया में लगे छऊ मेला देखने आया होगा. वह आस-पास के क्षेत्र का हो सकता है. युवक किस कारण रुंझू गांव पहुंचा, यह साफ नहीं पाया है. मेले में हुए विवाद के बाद हत्या की आशंका जतायी जा रही है. हालांकि पूर्व रंजिश को लेकर हत्या से इनकार नहीं किया जा सकता है.
चेहरा बुरी तरह से खराब होने के कारण नहीं हो सकी पहचान
कपड़े से युवक की पहचान कराने की पुलिस कर रही है कोशिश
युवती को लेकर मेले में हुआ था विवाद
स्थानीय लोगों के अनुसार शुक्रवार को मेले में एक युवती से छेड़छाड़ को लेकर विवाद हुआ था. हालांकि मामला मामूली था. उस समय सुलझ
गया था. किस युवती से छेड़खानी की घटना हुई, यह साफ नहीं हो पाया है. पुलिस का मानना है कि मृतक की पहचान होने के साथ हत्या की गुत्थी सुलझ जायेगी.