दर्जनों घरों के उड़े छप्पर, लोग बेघर

आंधी से इटिहासा में तबाही. गिरे पेड़ व पोल, गुल रही बिजली आंधी से बेघर हुए परिवार गांव में ही तिरपाल के नीचे दिन गुजार रहे हैं. बरतन, कपड़ा, घर के सभी सामान भींग जाने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. चक्रधरपुर : शनिवार शाम आयी आंधी ने प्रखंड के इटिहासा पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2016 11:42 PM

आंधी से इटिहासा में तबाही. गिरे पेड़ व पोल, गुल रही बिजली

आंधी से बेघर हुए परिवार गांव में ही तिरपाल के नीचे दिन गुजार रहे हैं. बरतन, कपड़ा, घर के सभी सामान भींग जाने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
चक्रधरपुर : शनिवार शाम आयी आंधी ने प्रखंड के इटिहासा पंचायत अंतर्गत इटिहासा, मच्छुवासाई, बांकितापी व भुजुसाई गांव में भारी तबाही मचायी. आंधी से मच्छुवासाई गांव में दो दर्जन घरों के छप्पर उड़ गये. वहीं पेड़ गिरने से कई घर भी क्षतिग्रस्त हो गये. सड़क पर बड़े-बड़े पेड़ व पोल जमीन से उखाड़ कर गिर गये, जिससे रास्ता जाम हो गया और बिजली गुल हो गयी. इटिहासा गांव में सात घरों के छप्पर व दर्जनों बिजली के पोल गिर गये.
भुजुसाई में तीन घरों के छप्पर उड़ गये. घरों के छप्पर उड़ जाने से परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया. लोग अपने उजड़े हुए घरों को संवारने में लगे हैं. बेघर हुए लोग सुरक्षित स्थान पर जा कर रह रहे हैं. आंधी से हुई तबाही की सूचना पर रविवार को आजसू नेता सह पूर्व जिप सदस्य रामलाल मुंडा व इटिहासा पंचायत के मुखिया सामु हेंब्रम गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की. इस दौरान श्री मुंडा ने कहा कि पीड़ित परिवारों को शीघ्र मुआवजा दिलाने के लिए सीओ को आवेदन किया जायेगा.
दूसरी अोर रास्ते में गिरे पेड़ों को पोंडेराम बांकिरा, टुईसांगो बांकिरा, गोसा बांकिरा, बबलू बांकिरा, साहेब बांकिरा, दांगा बांकिरा, राजू बांकिरा, नारायण बांकिरा, रामदास बांकिरा आदि युवकों ने श्रमदान कर हटाया.
पीड़ित परिवारों के नाम
कुवंर सिंह बोदरा, ननिका बांकिरा, सांदो बांकिरा, नाजिर बांकिरा, देहुरी बांकिरा, गौरी बांकिरा, दामु बांकिरा, मनो नायक, कार्तिक नायक, माटु दास.
मिथुन दास, दिलीप नायक, केदारनाथ नायक, चंद्र महाली, दिलेश्वर बांकिरा, सुशीला देवी बांकिरा आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version