कोल्हान विश्वविद्यालय का पहला रिसर्च जर्नल प्रकाशित
जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के इतिहास में सोमवार का दिन उपलब्धि भरा रहा. विश्वविद्यालय के पहले रिसर्च जर्नल का विमोचन कर दिया गया. राजभवन में राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू ने विवि के रिसर्च जर्नल का विमोचन किया. विवि के कुलपति डॉ आरपीपी सिंह मौके पर उपस्थित थे. यह रिसर्च जर्नल विश्वविद्यालय का पहला रिसर्च […]
जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के इतिहास में सोमवार का दिन उपलब्धि भरा रहा. विश्वविद्यालय के पहले रिसर्च जर्नल का विमोचन कर दिया गया. राजभवन में राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू ने विवि के रिसर्च जर्नल का विमोचन किया. विवि के कुलपति डॉ आरपीपी सिंह मौके पर उपस्थित थे. यह रिसर्च जर्नल विश्वविद्यालय का पहला रिसर्च जर्नल है, जिसे विवि के सोशल साइंस संकाय द्वारा तैयार किया गया है.
कुलपति ने राज्यपाल को रिसर्च जर्नल से संबंधित कई बातें भी बतायी. राज्यपाल ने कुलपति व विवि की पूरी टीम की सराहना भी की. गौरतलब है कि पिछले दिनों राजभवन में हुई बैठक में राज्यपाल ने सभी विश्वविद्यालयों से विभिन्न संकाय में रिसर्च जर्नल के प्रकाशन की इच्छा जतायी थी. जिसके बाद विवि की टीम इसमें लगी थी. कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने कहा कि सोशल साइंस के साथ ही कई अन्य विषयों में भी रिसर्च जर्नल के प्रकाशन की तैयारी की गयी है. 15 जुलाई तक ह्यूमैनिटीज व साइंस संकाय में भी रिसर्च जर्नल का प्रकाशन करेगी. इसे लेकर तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है.