चक्रधरपुर : रेलवे लोको कॉलोनी स्थित श्रीश्री शीतला माता मंदिर में मंगलवार को राटा पूजा का आयोजन किया गया.
Advertisement
तीन से सजेगी मां शीतला का दरबार, हुई राटा पूजा
चक्रधरपुर : रेलवे लोको कॉलोनी स्थित श्रीश्री शीतला माता मंदिर में मंगलवार को राटा पूजा का आयोजन किया गया. पूजा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया. पुजारी रामूजी द्वारा विधिवत राटा पूजा करायी गयी. पूजा के बाद श्रद्धालुओं को हल्दी का लेप लगाया गया. श्रीश्री शीतला माता पूजा कमेटी लोको कॉलोनी के सदस्यों […]
पूजा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया. पुजारी रामूजी द्वारा विधिवत राटा पूजा करायी गयी. पूजा के बाद श्रद्धालुओं को हल्दी का लेप लगाया गया.
श्रीश्री शीतला माता पूजा कमेटी लोको कॉलोनी के सदस्यों ने बताया कि 3 से 7 जून तक माता पूजा का आयोजन होगा. इस दौरान श्रद्धालु माता शीतला की पांच रूपों का दर्शन करेंगे. सदस्यों ने बताया कि राटा पूजा में शामिल महिलाअों ने मां शीतला का आह्वान किया. राटा पूजा के बाद ही पूजा पंडाल आदि का निर्माण होता है. तीन जून को माता शीतला की घट व प्रतिमा काे नगर भ्रमण कराया जायेगा. इसके बाद कलश स्थापना कर पूजा आरंभ होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement