डीजीएमएस के अफसर-कर्मियों का अपहर्ता नक्सली गिरफ्तार
चाईबासा : चाईबासा स्थित खान सुरक्षा महानिदेशक कार्यालय (डीजीएमएस) के दो उपनिदेशक रैंक के अधिकारी समेत चार लोगों का अपहरण करने के मामले में मुफस्सिल थाना पुलिस ने पीएलएफआइ नक्सली सोनाराम सुंडी को मंगलवार की सुबह पंडावीर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को सूचना मिली थी कि सोनाराम किसी काम से पंडावीर आया हुआ है. […]
चाईबासा : चाईबासा स्थित खान सुरक्षा महानिदेशक कार्यालय (डीजीएमएस) के दो उपनिदेशक रैंक के अधिकारी समेत चार लोगों का अपहरण करने के मामले में मुफस्सिल थाना पुलिस ने पीएलएफआइ नक्सली सोनाराम सुंडी को मंगलवार की सुबह पंडावीर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को सूचना मिली थी कि सोनाराम किसी काम से पंडावीर आया हुआ है. हालांकि, उसके पास से पुलिस को कोई खास बरामदगी नहीं हुई है. पुलिस को उसकी करीब दो साल से तलाश थी.
मुफस्सिल थानाध्यक्ष दिगविजय सिंह ने बताया कि 04 दिसंबर 2014 को डीजीएमएस कार्यालय के उपनिदेशक बीबी सतियार, उपनिदेशक साकेत भारती, कर्मचारी एम टोप्पो व निताई सीट का चाईबासा मुख्यालय से 23 किलोमीटर दूर रोरो गांव से अपहरण कर लिया गया था. उक्त टीम वहां बंद पड़ी एस्बेस्टस की माइंस का निरीक्षण करने गयी थी.
इस मामले में नक्सलियों ने गाड़ी चालक को छोड़ दिया था. चाईबासा लौटने के बाद चालक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी थी.
हालांकि, बाद में अपहृत चारों लोगों को 06 दिसंबर 2014 को मुक्त कर दिया गया था.
चाईबासा मुफस्सिल थाना पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी सोनाराम सुंडी है उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ सदस्य
गिरफ्तार किये गये आरोपी सोनाराम सुंडी के बारे में जानकारी देते पुलिस अधिकारी.
04 दिसंबर 2014 को खान सुरक्षा महानिदेशक कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों का रोरो गांव से हुआ था अपहरण
अपहृतों में उप निदेशक बीबी सतियार, उप निदेशक साकेत भारती, कर्मचारी एम टोप्पो व निताई सीट थे शामिल
दो दिनों बाद ही अपहर्ताओं ने 06 दिसंबर 2014 को कर दिया था सभी लोगों को मुक्त