घर के बाहर महिला को तीर मारी, गंभीर नुइया के लऊवा गांव की घटना

गुवा : इया के लऊवा गांव की सुखमती मेराल (24) को अनजान युवक ने गुरुवार को तीर मारकर जख्मी कर दिया. सुखमति की पीठ में तीर दो इंच अंदर चली गयी है. पुलिस ने घायल को गुवा अस्पताल में भरत कराया. वह खतरे से बाहर है. घायल सुखमति ने बताया कि 17 या 18 साल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2016 7:06 AM

गुवा : इया के लऊवा गांव की सुखमती मेराल (24) को अनजान युवक ने गुरुवार को तीर मारकर जख्मी कर दिया. सुखमति की पीठ में तीर दो इंच अंदर चली गयी है. पुलिस ने घायल को गुवा अस्पताल में भरत कराया. वह खतरे से बाहर है. घायल सुखमति ने बताया कि 17 या 18 साल का लड़का था.

वह उसे नहीं पहचानती हैं. उसने तीर मारी और भाग गया. घटना के समय सुखमति का पति लंबिया मिरल कारो नदी में मछली पकड़ने गया था.

Next Article

Exit mobile version