बंदगांव बाजार से पीएलएफआइ नक्सली पटेल हेंब्रम गिरफ्तार

चाईबासा : श्चिम सिंहभूम पुलिस ने गुरुवार को बंदगांव बाजार में छापेमारी कर पीएलएफआइ नक्सली पटेल हेंब्रम को गिरफ्तार कर लिया. घटना के समय पटेल एक दुकान में बैठा हुआ था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पटेल बाजार आया है और उसे हथियार की डिलिवरी मिलनी है. स्थानीय पुलिस ने सीआरपीएफ 60 बटालियन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2016 7:08 AM

चाईबासा : श्चिम सिंहभूम पुलिस ने गुरुवार को बंदगांव बाजार में छापेमारी कर पीएलएफआइ नक्सली पटेल हेंब्रम को गिरफ्तार कर लिया. घटना के समय पटेल एक दुकान में बैठा हुआ था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पटेल बाजार आया है और उसे हथियार की डिलिवरी मिलनी है.

स्थानीय पुलिस ने सीआरपीएफ 60 बटालियन की मदद से बाजार में नाकेबंदी कर रखी थी. पुलिस को देख पटेल ने भागने की कोशिश की, लेकिन उसे तत्काल पकड़ लिया गया. हालांकि, पुलिस को पटेल के पास से कोई घातक हथियार नहीं मिला है.

हथियार की डिलेवरी लेने आया था पटेल : पटेल हेंब्रम तय योजना के तहत बंदगांव बाजार हथियार की डिलिवरी लेने आया हुआ था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक उसने नवादा गांव में रहने वाले एक पारा शिक्षक को हथियार के लिये दस हजार रुपये दिये थे. बताया जाता है कि पारा शिक्षक घर पर हथियार बनाता है.
पारा शिक्षक ने गुरुवार को उसे हथियार की डिलेवरी देने की बात कही थी. उसी के इंतजार में वह एक दुकान में बैठा हुआ था. इसी दौरान वहां पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
तीन गांवों में पुलिस ने की छापेमारी : पटेल की निशानदेही पर टेबो, बंदगांव, हेस्साडीह व सीआरपीएफ 60 बटालियन की टीम ने तीन गांवों में छापेमारी की. सबसे पहले उन्होंने नवादा गांव स्थित पारा शिक्षक के घर पर दबिश दी. वहां से हथियार बनाने के सामान बरामद होने की सूचना है. पारा शिक्षक को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस ने जाहिरडीह व भालियाडीह गांव में भी दबिश दी. हालांकि, यहां पुलिस को कोई खास सफलता नहीं मिली.
एक दुकान में बैठा हथियार सप्लायर का कर रहा था इंतजार
नवादा गांव के पारा शिक्षक के भी हिरासत में होने की चर्चा
नवादा, जाहिरडीह व भालियाडीह गांव में पुलिस ने की छापेमारी
नवादा में पारा शिक्षक के घर पर छापा, हथियार बनाने का सामान जब्त होने की सूचना
नक्सली पटेल हेंब्रम की गिरफ्तारी हुई है. उसकी निशानदेही पर छापेमारी की जा रही है.
डॉ माइकल राज एस, एसपी (पश्चिम सिंहभूम)

Next Article

Exit mobile version