17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रुगुड़ी से बड़बिल को ओर जा रही थी स्कॉर्पियो

गाड़ी से निकालकर कर्मचारी पर बंदूक तानी बड़बिल : रुगुड़ी थानांतर्गत बारहबांक घाटी स्थित एनएच-215 पर गुरुवार की शाम सुशांत मिनरल्स की स्कॉर्पियो रोक कर चार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. इस दौरान चालक की जांघ में एक गोली लग गयी. वहीं एक अपराधी ने दरवाजा का शीशा तोड़ कर अंदर बैठे कंपनी के कर्मचारी […]

गाड़ी से निकालकर कर्मचारी पर बंदूक तानी

बड़बिल : रुगुड़ी थानांतर्गत बारहबांक घाटी स्थित एनएच-215 पर गुरुवार की शाम सुशांत मिनरल्स की स्कॉर्पियो रोक कर चार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. इस दौरान चालक की जांघ में एक गोली लग गयी. वहीं एक अपराधी ने दरवाजा का शीशा तोड़ कर अंदर बैठे कंपनी के कर्मचारी हरीश महतो पर रिवाल्वर तान दी. इस दौरान अपराधी के हाथ से बंदूक फिसल कर गाड़ी में गिर गयी. हरीश महतो ने साहस दिखाते हुए बंदूक उठाकर अपराधियों पर तान दी. यह देख अपराधी फरार हो गये. इसके बाद चालक प्रदीप नायक को तत्काल बड़बिल सरकारी अस्पताल लाया गया.
यहां से उसे क्योंझर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. अपराधी भागते-भागते एक बंदूक गाड़ी में छोड़ भाग गये. घटना के बाद पुलिस क्षेत्र की नाकेबंदी कर जांच में जुट गयी है. इस दौरान गुरुवार रात एक अज्ञात युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया और एक स्कॉर्पियो गाड़ी जब्त किया. रुगुड़ी थाना प्रभारी ने कहा कि जांच की जा रही है. जल्द ही घटना पर खुलासा होगा. दूसरी तरफ अंदेशा लगाया जा रहा है कि अपराधियों गाड़ी में सुशांत मिनरल्स के मालिक होने के संदेह में हमला तो नहीं किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें