ताला तोड़ गहने व नगदी उड़ाये
चाईबासा : गृह स्वामी की अनुपस्थिति का फायदा उठाकर दिन के उजाले में चोरों ने टुंगरी स्थित भुवनेश्वर दास के घर का ताला तोड़कर जेवरात व नगदी उड़ा लिये. भुवनेश्वर अपने परिवार के साथ 14 तारीख को मकर संक्रांति मनाने के लिये जगन्नाथपुर गये थे. जहां से शाम को घर लौटने पर उन्होंने दरवाजे का […]
चाईबासा : गृह स्वामी की अनुपस्थिति का फायदा उठाकर दिन के उजाले में चोरों ने टुंगरी स्थित भुवनेश्वर दास के घर का ताला तोड़कर जेवरात व नगदी उड़ा लिये. भुवनेश्वर अपने परिवार के साथ 14 तारीख को मकर संक्रांति मनाने के लिये जगन्नाथपुर गये थे.
जहां से शाम को घर लौटने पर उन्होंने दरवाजे का ताला टूटा पाया. भीतर अलमारी खोलकर देखा तो पाय कि चोरों ने उसमें रखी सोने की अंगूठी, सोने की चैन, दो टॉप, दस्तावेज व दूसरे सामान गायब थे.